Taapsee Pannu Celebrated Vacation: तापसी पन्नू पिछले कुछ समय से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में थीं। उन्होंने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड मैथियास बोए से गुपचुप उदयपुर में शादी की थी। हालांकि कुछ समय बाद खुद तापसी ने अपनी शादी की बात को कबूल किया। अब हाल ही में एक्ट्रेस की कुछ और खूबसूरत तस्वीरें वायरल हुईं जिसमें वह अपने पति नहीं बल्कि इन दो खास लोगों संग वेकेशन मनाती हुई दिखाई दीं।
हसीन दिलरुबा एक्ट्रेस तापसी पन्नू पिछले काफी समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। उन्होंने बीते दिनों अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड मैथियास बोए से शादी उदयपुर में गुपचुप शादी की थी। उनकी शादी सहित वेडिंग फंक्शन की कई तस्वीरें वायरल हुई थीं, लेकिन एक्ट्रेस ने इससे मानने से शुरुआत में तो इनकार कर दिया, लेकिन बाद में खुद ही अपनी शादी की जानकारी शेयर की।
अब शादी के बाद हाल ही में ‘पिंक’ एक्ट्रेस तापसी पन्नू वेकेशन मनाने के लिए निकलीं, लेकिन वह वेकेशन पर पति संग नहीं, बल्कि किसी और के साथ पहुंचीं, जिसकी कई तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की।
कलरफुल फूलों के बीच तापसी का दिखा खूबसूरत अंदाज
तापसी पन्नू ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर छुट्टियां बिताते हुए कई खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं। पहली फोटो में जहां झूले पर बैठी हुईं साफ-सुथरे पर्यावरण का आनंद ले रही हैं।
उनके पीछे अलग-अलग रंग के फूल लगे हुए हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वह अपनी दोनों बहनों के साथ बैठी हुई हैं। अन्य फोटो में वह व्हाइट स्वेटर और हाथ में फूल पकड़े हुए अपनी बहन के साथ स्टूडियों में पोस्टर के आगे तस्वीर खिंचवा रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए तापसी ने लिखा, “फूल ही आपकी सच्ची पावर होते हैं”। इसके अलावा तापसी ने अपनी बहनों के साथ कई और तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह साइकलिंग करते हुए दिखाई दे रही हैं।