Bollywood News: भांजे कृष्णा की इस बात से नाराज हैं गोविंदा, बोले- वो बार-बार इंटरव्यू में कहता है मैं उसके बच्चों को..

0
Govinda is angry with this statement of nephew Krishna
Bollywood News

Bollywood News: गोविंदा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह कृष्णा की किस बात से खफा हैं। उनका कहना है कि कृष्णा बार-बार कहते हैं कि वह उनके बच्चो को मिलने नहीं गए, जबकि वह और उनकी पत्नी सुनीता अस्पताल गए थे।

हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर गोविंदा का अपने भांजे कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक से लंबे समय से मनमुटाव चल रहा है। हालांकि हाल ही में हुई कृष्णा की बहन आरती की शादी में गोविंदा और उनके बेटे यशवर्धन पहुंचे थे। तब से कयास लग रहे हैं कि मामा-भांजे के बीच सब ठीक हो चुका है। लोग सालों से दोनों के रिश्ते ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन किसी को वजह नहीं पता कि आखिर गोविंदा उनसे नाराज क्यों हैं।

उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि वो कृष्णा की किस बात से दुखी हैं। मनीष पॉल के साथ बातचीत में गोविंदा ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की थी और अब इसका क्लिप इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें वह बता रहे हैं कि जब कृष्णा के बच्चे हुए वह उन्हें मिलने गए थे लेकिन कृष्णा अपने इंटरव्यू में कहते हैं कि उनके मामा नहीं आए।

उन्होंने कहा, “जब कृष्णा के बच्चे हुए मैं सुनीता के साथ बच्चों को देखने अस्पताल गया, हमनें बच्चों को देखा लेकिन उनके पास जाने के लिए हमें मना किया गया। मैंने सुनीता को कहा कि शायद इंफेक्शन के डर से मना किया गया हो।” गोविंदा का कहना है कि कृष्णा कई बार बोल चुके हैं कि गोविंदा उनके बच्चों से मिलने नहीं आए और वह कई बार बता चुके हैं कि वह उनके बच्चों से मिले थे, लेकिन कृ्ष्णा ये बात मानने को तैयार नहीं होते।

कृष्णा ने सालों पहले अपने शो में गोविंदा को बुलाया था, लेकिन गोविंदा इस शो में जाने की बजाय कपिल शर्मा के शो में गए थे। जिसके बाद कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह ने एक ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था, “कुछ लोग पैसे के लिए डांस करते हैं।” इसके बाद गोविंदा और उनकी पत्नी ने कृष्णा और कश्मीरा से दूरी बना ली। हालांकि आरती की शादी से पहले कश्मीरा ने कहा था कि वह अपने ससुर समान मामा का दिल से स्वागत करेंगी और हुआ भी ऐसा। गोविंदा शादी में पहुंचे, जहां वह सबसे प्यार से मिले और कश्मीरा ने उनका आशीर्वाद भी लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here