Bade Miyan Chote Miyan Day 24: अक्षय-टाइगर की BMCM ने मचाई धूम, 24वें दिन ताबड़तोड़ हुई कमाई

0
Bade Miyan Chote Miyan Day 24
Bade Miyan Chote Miyan Day 24

Bade Miyan Chote Miyan Day 24: फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। अक्षय-टाइगर की फिल्म का कलेक्शन हर दिन प्रचंड होता जा रहा है।

थिएटर पर 11 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की नैया पार लगती नजर आ रही है। रिलीज के 24वें दिन यानी चौथे हफ्ते में फिल्म के कलेक्शन ने जबरदस्त करवट ली है। फिल्म की कमाई जहां लगातार लुढ़कती जा रही थी वहीं, अब फिल्म हर दिन तूफानी कमाई कर रही है। मेकर्स को जो फिल्म से उम्मीद थी फिल्म अब उसपर खरी उतर रही है। तीसरे और चौथे हफ्ते में ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का कलेक्शन बेहतरीन हो गया है। वीकेंड पर फिल्म ने शानदार बिजनेस किया है। एक न्यूज़ वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का रिलीज के 24वें दिन चौंकाने वाला कलेक्शन सामने आया है।

न्यूज़ वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने शनिवार यानी 4 मई को ताबड़तोड़ कलेक्शन किया है। फिल्म ने रिलीज के चौथे हफ्ते में आकर 40 लाख रुपए की धुआंधार कमाई की है। फिल्म का कुल कलेक्शन 63.05 करोड़ रुपए हो गया है।

फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का बजट 350 करोड़ रुपए है। इस फिल्म को दर्शकों ने बॉक्स ऑफिस पर उतना प्यार नहीं दिया जितना मेकर्स को उम्मीद थी, पर अब जल्द फिल्म ओटीटी पर आने को तैयार है। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here