IPL Cricket Match 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 54वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ हुआ। भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और कोलकाता ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 235 रन बनाए। सुनील नरेन ने 39 गेंद पर 81 रन बनाए। अंगकृष रघुवंशी और फिल साल्ट ने 32-32 रन बनाए। रमनदीप सिंह 6 गेंद पर 25 रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ के लिए नवीन उल हक ने 3 विकेट लिए। यश ठाकुर, रवि बिश्नोई और युद्धवीर चरक ने 1 विकेट लिए।
लखनऊ के लिए पारी की शुरुआत करने आगे अंगकृष कुलकर्णी ने इस मैच में 9 रन की पारी खेली जबकि कप्तान केएल राहुल 21 गेंदों पर 25 रन बनाकर चलते बने। स्टोइनिस ने 36 रन जबकि दीपक हुडा ने 5 रन बनाए तो वहीं निकोलस पूरन ने भी 10 रन पर सरेंडर कर दिया। इस मैच में आयुष बदोनी ने 15 रन जबकि एस्टन टर्नर ने 16 रन तो वहीं क्रुणाल पांड्या ने 5 रन की पारी खेली। लखनऊ को जीत के लिए इस मैच में 236 रन का बड़ा टारगेट मिला था, लेकिन केकेआर की सधी गेंदबाजी के सामने ये टीम 16.1 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई और उसे 98 रन से हार मिली। केकेआर की तरफ से हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट लिए जबकि आंद्रे रसेल को दो तो वहीं स्टार्क और सुनील नरेन को एक-एक सफलता मिली।
केकेआर ने 11वें में से 8वां मैच जीता और अब 16 अंक के साथ ये टीम अंकतालिका में पहले नंबर पर आ गई जबकि लखनऊ को 11वें मैच में 5वीं बार हार मिली और 10 अंक के साथ ये टीम अब 5वें नंबर पर आ गई।