Berkshire Hathaway AGM: वॉरेन बफे को हुआ रिकॉर्ड 92719 करोड़ का प्रॉफिट, भारत के बारे में कही यह बात

0
Warren Buffett Berkshire Annual Meeting 2024

Berkshire Hathaway AGM: दुनिया के टॉप इंवेस्टर वॉरेन बफेट की बर्कशायर हैथवे इंक ने शनिवार 4 मई को अपने पहली तिमाही के फाइनेंशियल रिजल्ट पेश किए। इंश्योरेंस अंडरराइटिंग से इनकम में जोरदार बढ़ोतरी के दम पर कंपनी ने रिकॉर्ड तिमाही प्रॉफिट कमाया। पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट एक साल पहले के 8.07 बिलियन डॉलर (67288 करोड़ रु) से 39 प्रतिशत बढ़कर 11.22 बिलियन डॉलर (92719 करोड़ रु) या लगभग 7,807 डॉलर (6.51 लाख रु) प्रति क्लास ए शेयर हो गया। तिमाही के दौरान मल्टीनेशनल ग्रुप की इनकम 35.5 अरब डॉलर (2.96 लाख करोड़ रु) से गिरकर 12.7 अरब डॉलर (1.06 लाख करोड़ रु) या 8,838 डॉलर (7.37 लाख रु) प्रति शेयर रह गई।

अमेरिका होगा पहली पसंद

नतीजे पेश करने के अलावा शनिवार को बर्कशायर हैथवे के शेयरधारकों की सालाना आम बैठक भी हुई। बैठक में वॉरेन बफेट ने कहा कि अगर हम कोई बड़ा निवेश करते हैं, तो निवेश की जगह यूएस होने की ही संभावना है। बफेट के अनुसार हमने बड़े पैमाने पर अमेरिका में निवेश को प्राथमिकता दी है, यहां की कंपनियां शानदार हैं। हमने जापान के प्रति प्रतिबद्धता जताई क्योंकि वो भी काफी आकर्षक था। बफेट ने उस सवाल जवाब में ये बयान दिया, जिसमें उनसे पूछा गया था कि क्या बर्कशायर हैथवे चीन और हांगकांग स्थित कंपनियों में निवेश करने पर विचार करेगी।

भारत के बारे में कही यह बात

वॉरेन बफे ने भारत में निवेश को लेकर भी अपनी बात रखी। उनसे पूछा गया कि क्या उनकी भविष्य में भारत में भी निवेश करने की संभावना है? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भारत जैसे देश में अवसरों की भरमार है। उन्होंने कहा कि फिलहाल उनकी भारत में निवेश करने की कोई योजना नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here