नई दिल्ली। कुख्यात अन्डरवरर्ड डॉन और पाक में छिपे दाऊद इब्राहीम की पाकिस्तान के एक अस्पताल में जहर दिये जाने की खबर ने देश में हडक़म्प मचा दिया है। पाकिस्तानी मीडिया ने भी चौंकाने वाला दावा किया है कि दाऊद इब्राहिम को जहर दिया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन अभी भी जीवित है लेकिन जहर की घातक खुराक के संपर्क में आने के बाद उसकी हालत गंभीर है। इस खबर से दाऊद इब्राहिम की सुरक्षा और ठिकाने पर सवाल खड़े हो गए हैं, हालांकि, एक मीडिया रिपोर्ट में इंटेलीजेंस अधिकारी के हवाले से दावा किया गया है कि दाऊद को किसी तरह का जहर नहीं दिया गया है। वह सही-सलामत अपने ठिकाने पर है।
बात दें कि लंबे समय से भगोड़े दाऊद की गतिविधियों पर भारतीय इंटेलीजेंस की नजर है। कुख्यात गैंगस्टर और आतंकवादी दाऊद इब्राहिम कई सालों से फरार है। वह 1993 के मुंबई बम विस्फोटों सहित विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए भारत में वांछित है। दुनिया के मोस्ट वॉन्टेड अपराधियों में से एक होने के बावजूद, डॉन पकड़ से बचने में कामयाब रहा है।