रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी के बेटे की मोटरसाइकिल की चपेट में आने से मौत

0
गुस्साए परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्श
गुस्साए परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्श

मुरादाबाद में आज बहुत दुखद घटना घटित होने से लोगों को हिलाकर रख दिया। मझोला क्षेत्र क्षेत्र में एक बाइक सवार व्यक्ति ने पुलिस सेवा से रिटायर्ड कर्मचारी के पुत्र को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक युवक के गुस्साए परिजनों ने एक कपड़ा व्यापारी पर दुर्घटना के दोषी मोटरसाइकिल सवार को भगाने का आरोप लगाकर उसकी दुकान के बाहर शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस द्वारा समझाने और दोषी को पकड़ने के आश्वासन के बाद ही जिम खोला गया।

लाइनपार में बाइकसवार की टक्कर से मरे युवक के परिजनों ने लगाया जाम

मझोला थानांतर्गत प्रकाश नगर चैराहे पास शाम के बक्त करीब पांच बजे एक बाइक सवार ने रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी के उन्नतीस साल के बेटे हीरा लाल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

युवक की मौत की खबर पाकर उसके परिवार वाले घटनास्थल पर आ गये और उन्होंने वही स्थित एक कपड़ा व्यापारी की दुकान के बाहर युवक का शव‌ रखकर नारेबाजी शुरू कर दी। गुस्साए परिजनों का आरोप था कि जिस मोटर साइकिल सवार ने टक्कर मारी थी, उसे इसी व्यापारी ने भगा दिया था।

देर रात्रि तक गुस्साए परिजन व्यापारी के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग पर आड़े‌ रहे। कुछ देर स्थिति खराब भी हुई जब कुछ लोग व्यापारी के शो रूम में तोड़फोड़ का प्रयास कर रहे थे लेकिन पुलिस ने समझा बुझाकर मामले को शांत कर दिया तथा दोषी बाइक सवार के खिलाफ रिपोर्ट करने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here