EPCH के वाइस चेयरमैन बने डा.नीरज विनोद खन्ना

0
ईपीसीएच के वाइस चेयरमैन बने डा.नीरज विनोद खन्ना
ईपीसीएच के वाइस चेयरमैन बने डा.नीरज विनोद खन्ना

हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद की बैठक में मुरादाबाद के निर्यातक, नोदी एक्सपोर्ट्स के स्वामी, समाजसेवी डा. नीरज विनोद खन्ना को ईपीसीएच का वाइस चेयरमैन चुना गया।
दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में हुई ईपीसीएच की बैठक में नीरज खन्ना के वाईस चेयरमैन बनने की घोषणा की गई । डा. खन्ना पहले से ही ईपीसीएच के सीओए (कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटिव) मेंबर हैं।
मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट का एक बड़ा केंद्र है। देश के कुल हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट का करीब 50 फीसदी हिस्सा अकेले मुरादाबाद से ही निर्यात होता है। ऐसे में मुरादाबाद के निर्यातकों को हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) में हमेशा ही महत्वपूर्ण पद मिलते रहे हैं।

ईपीसीएच के वाइस चेयरमैन बने डा.नीरज विनोद खन्ना
ईपीसीएच के वाइस चेयरमैन बने डा.नीरज विनोद खन्ना

डा.नीरज विनोद खन्ना का नाम समाजसेवी के रूप भी खास मुकाम हासिल कर रखा है

ईपीसीएच के उपाध्यक्ष बने नीरज खन्ना पिछले करीब 2 दशक से भी अधिक वक्त से हैंडीक्राफ्ट इंडस्ट्री से जुड़े हैं। इसके साथ ही वह ईपीसीएच से भी लंबे वक्त से जुड़े हैं। ईपीसीएच के महानिदेशक राकेश कुमार समेत तमाम पदाधिकारियों ने नीरज खन्ना को ईपीसीएच उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति का एलान करते हुए बधाई भी दी।

मुरादाबाद की झोली में वाइस चेयरमैन का पद आते ही निर्यातकों में दौर पड़ीं खुशी की लहर

वाइस चेयरमैन बनने के बाद नीरज खन्ना ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि निर्यातकों और आर्टिजन्स की समस्याएं दूर कराना ही उनका प्रमुख उद्देश्य है।
बैठक में ईपीसीएच के महानिदेशक डॉ राकेश कुमार, ईपीसीएच के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आर के वर्मा, ईपीसीएच के चेयरमैन राजकुमार मल्होत्रा, पूर्व चेयरमैन रवि पासी, ईपीसीएच के सीओए मेंबर नवेद उर रहमान, सीओए अवधेश अग्रवाल, सीओए सलमान आजम, सीओए प्रिंस मलिक, सीओए राजेश जैन सहित सभी सीओए मेम्बर्स ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here