मुरादाबाद के आर पी विद्या मंदिर इंटर कालेज में बहुत धूमधाम से बालदिवस मनाया गया। इस अवसर पर मंडल के प्रवर अधीक्षक डाक वीरपाल जी बाल दिवस के अवसर पर अक्टूबर माह में आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अन्तर्गत डाक विभाग द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता में चयनित छात्र एवं छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद छात्र एवं छात्राओं को डाकखाने की सुकन्या समृद्धि एवं पी एल आई जैसी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
बच्चों को डाकघर की योजनाओं की जानकारी दी गई
कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक मनमोहन कौशिक ने किया। प्रवक्ता एवं कार्यक्रम प्रभारी डॉ. अनुपम गुप्ता ने बच्चों को भविष्य में भी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान रमेश चंद्र श्रोतिय, नीरज दुबे शिवप्रिया डाक विभाग से अनुज कुमार गुप्ता, अतुल कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।