आर.एस.डी में रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ मनाया चिल्ड्रन डे

0
आर.एस.डी में रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ मनाया चिल्ड्रन डे
आर.एस.डी में रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ मनाया चिल्ड्रन डे

मुरादाबाद के आरएसडी अकैडमी में भी “बाल दिवस” के उपलक्ष पर अनेकों रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाल दिवस।आरएसडी पब्लिक स्कूल के छोटे बच्चों ने बाल दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेटस ने भी चाचा नेहरू को गुलाब का फूल देकर चिल्ड्रन डे मनाया। इस अवसर पर एकेडमी के निदेशक डॉ विनोद कुमार एवं डॉक्टर जी कुमार ने सभी छात्र व छात्राओं को बाल दिवस की बधाई दी और‌ कहा कि बाल दिवस बच्चों के लिए बहुत अहम दिन होता है। उन्होंने शिक्षा ग्रहण करने वाले सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

बाल दिवस पर बच्चों ने नेहरू का रूप धारण कर सभी का पाया आर्शीवाद

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चिकित्सा निदेशक डॉक्टर गौरव कुमार ने चिल्ड्रन डे की बधाई देते हुए छोटे छोटे नन्हें मुन्नें बच्चों द्वारा नेहरू के रोल में बच्चों की सराहना की। भव्य आकर्षित करने वाले कार्यक्रमों के दौरान छोटे बच्चों ने हम नन्हे मुन्ने बच्चें हैं, नेहरू जी पर कविता, लेमन रेस,मेकअप रेस, बैलेंस रेस और म्यूजिकल चेयर आदि गेम आयोजित किए गए । कार्यक्रम का सफल संचालन डा. मयंक शर्मा ने किया। कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट कुमारी सुखरानी, काजल, अरमान मिश्रा, निधि सिंह, विमल, अमित बिश्नोई आदि अध्यापक, अध्यापिका मौजूद रहे। प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here