बालदिवस के उपलक्ष्य पर ब्रेन ओ ब्रेन संस्था ने ड्राइंग पेंटिंग प्रतियोगिता की आयोजित

0
ब्रेन ओ ब्रेन की ओर से आयोजित हुई कला प्रतियोगिता
ब्रेन ओ ब्रेन की ओर से आयोजित हुई कला प्रतियोगिता

मुरादाबाद। बाल दिवस के उपलक्ष में ब्रेन ओ ब्रेन संस्था द्वारा आयोजित ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी कर अपनी कलाकृतियों के माध्यम से अपने हुनर का लोहा मनवाया। जिसमें छाया कृतियों के माध्यम से पेंटिंग में अपने मनोभावों और जिज्ञासाओं को रंगों में सराबोर कर साकार रूप दिया गया था।

ब्रेन ओ ब्रेन की ओर से आयोजित हुई कला प्रतियोगिता
ब्रेन ओ ब्रेन की ओर से आयोजित हुई कला प्रतियोगिता

ब्रेन ओ ब्रेन की ओर से आयोजित हुई कला प्रतियोगिता

प्रतियोगिता कार्यक्रम में खास मेहमान की हैसियत से पधारे अभिनव अग्रवाल सीए‌ ने अपने संबोधन में बच्चों द्वारा सुंदर प्रस्तुतियां देने पर जमकर तारीफ करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने प्रतिभागी बच्चों द्वारा कला कौशल तथा चित्रकला में सही रंगों का प्रयोग पूरे मनोभावों से करने के लिए अपने अशीष से भी नवाजा।

ब्रेन ओ ब्रेन की ओर से आयोजित हुई कला प्रतियोगिता
ब्रेन ओ ब्रेन की ओर से आयोजित हुई कला प्रतियोगिता

प्रतियोगिता में बड़ी तादाद में तीन वर्गों के बच्चों ने किया प्रतिभाग

संस्था की निदेशिका ऋचा अग्रवाल ने प्रतिभागी बच्चों के की जमकर तारीफ कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बच्चों द्वारा उकेरी गईं कृतियों की भी‌ जमकर तारीफ की और कहा कि ब्रेन ओ ब्रेन के माध्यम से छात्र छात्राओं में एकाग्रता, यादगार शक्ति में उठता तीव्रता एवं जिज्ञासा की अनुभूतियों में प्रचार की आतुरता का विकास संभव है । उन्होंने यह भी बताया कि नया बैच 20 नवंबर 2022 से प्रारंभ हो रहा है ।

इस प्रतियोगिता आयोजन में प्रतिभागी बच्चों को तीन वर्गो में बांटकर इसका आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को मेडल तथा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान एस.के. अग्रवाल , पी.के. अग्रवाल, इन्दु अग्रवाल, रेनु अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here