मुरादाबाद। यहां का विवेकानंद चैरिटेबल ट्रस्ट अपने समाजिक कार्यों से एक से बढ़कर एक ऊंचा मुकाम हासिल कर रहा है। पहले इसने आक्सीजन प्लांट की सुविधा उपलब्ध कराकर आम जनता को राहत देने का काम किया, इसके साथ यह स्वास्थ्य सुविधाओं को जरूरतमंदों के घरों तक मुहैय्या कराकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर जा चुका है। वहीं अब यह चैरिटेबल ट्रस्ट विवेकानंद अस्पताल परिसर में 82.5 फिट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना का कार्य आगामी 6 दिसंबर को मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह तथा ईपीसीएच के निदेशक राकेश कुमार के मुख्य आतिथ्य में कराकर अपने समाजिक कार्यों के दायित्व के दायरे में बढ़ोत्तरी कर एक और उपलब्धि हासिल कर लेगा।
आगामी 6 दिसंबर को कार्यक्रम के दौरान ही होगा ट्राई साइकिलों का भी वितरण
इस बाबत मुरादाबाद चैरिटेबल ट्रस्ट एंड हेल्थ रिसर्च सेंटर, मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन तथा यंग एंटरप्रेन्योर सोसायटी के सयुंक्त दल ने मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह से उनके कैंप कार्यालय में मुलाकात कर, उनसे एशियन विवेकानंद सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल परिसर में स्थापित किए जा रहे, जिले के प्रथम 82.5 फ़ीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण व जरूरत मंद लोगों को ट्राई साईकिल का वितरण करने का अनुरोध किया। जिसपर मंडलायुक्त ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी।मंडलायुक्त ने ट्रस्ट द्वारा किए जाए रहे समाजिक कार्यों को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद समाज सेवा के क्षेत्र में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
मुरादाबाद हेल्थ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अस्पताल परिसर में आगामी 6 दिसम्बर को किया जाना सुनिश्चित हुआ है।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह तथा हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद के महानिदेशक डॉ. राकेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज के लोकार्पण का कार्य किया जाएगा।
मंडलायुक्त से मिलने वाले तीनों संस्थाओं के दल में मुरादाबाद चैरिटेबल ट्रस्ट एंड हेल्थ रिसर्च सेंटर के चैयरमैन सुरेन्द्र पॉल खोसला, वाइस चेयरमैन सुभाष चन्द्र ढल, सचिव डॉ. नीरज विनोद खन्ना, नजमुल इस्लाम, यस के नेशनल जनरल सेक्रेटरी विशाल अग्रवाल, एमएचईए के अध्यक्ष नावेद उर रहमान तथा सेवानिवृत्त डीएसपी वीके सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार, डायरेक्टर डॉ. हरजीत सिंह आदि की उपस्थिति रही।