Uttarakhand News: सीएम धामी ने बाबा केदारनाथ डोली यात्रा की टीम को दिखाई हरी झंडी, ट्वीट कर साझा की जानकारी

0
CM Dhami gave green signal to team of Baba Kedarnath Doli Yatra

Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन से बाबा केदारनाथ डोली यात्रा के साथ चलने वाले भंडारा कार्यक्रम के 300 सेवादारों की टीम को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है।

मुख्यमंत्री धामी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘उत्तराखंड सदन, नई दिल्ली से बाबा केदारनाथ डोली यात्रा के साथ चलने वाले भंडारा कार्यक्रम के 300 सेवादारों की टीम को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ऊखीमठ से केदारनाथ धाम तक चलने वाली इस पवित्र यात्रा में अनेक भक्तगण शामिल होते हैं, उनके लिए आयोजित किया जा रहा यह भंडारा एक सराहनीय कदम है। समस्त सेवादारों को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं।

बता दें कि 10 मई को अक्षय तृतीया पर बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने हैं। कपाट खुलने से पहले 5 मई को बाबा केदार की पंचमुखी भोगमूर्ति चल विग्रह उत्सव डोली यात्रा पंचकेदार गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ के लिए रवाना होगी। यात्रा गुप्त काशी से फाटा होते हुए केदारनाथ धाम पहुंचेगी।

पिछले साल की तरह इस बार भी 5 से 10 मई तक मुख्य सेवक का भंडारा कार्यक्रम चलेगा। ऊखीमठ, गुप्तकाशी, फाटा, गौरीकुंड और केदारनाथ में भंडारे की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस दौरान साफ-सफाई के साथ ही पर्यावरण को किसी तरह का नुकसान ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लोकसभा चुनाव प्रचार के सिलसिले में दिल्ली में है। सीएम धामी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन से बाबा केदारनाथ डोली यात्रा के साथ चलने वाले भंडारा कार्यक्रम के 300 सेवादारों की टीम को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here