Sambhal Lok Sabha Seat: आज शाम 6 बजे से थम जाएगा चुनाव प्रचार, कल रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां

0
Sambhal Lok Sabha Seat
Sambhal Lok Sabha Seat

Sambhal Lok Sabha Seat News: संभल लोकसभा सीट (Sambhal Lok Sabha Seat) पर तीसरे चरण में मंगलवार 7 सात मई को होने वाले मतदान के लिए रविवार को चुनावी प्रचार का आखिरी दिन है। रविवार शाम छह बजे के बाद चुनाव प्रचार पर रोक लग जाएगी। साथ ही कल से पोलिंग पार्टियों की रवानगी होगी।

संभल लोकसभा सीट (Sambhal Lok Sabha Seat) 1995 बूथों पर 1892360 मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। जिले में डेढ़ माह के सियासी घमासान के बाद आखिरकार चुनाव की घड़ी आ ही गई है। तीसरे चरण के तहत जिले में 7 मई को मतदान होगा।

पुलिस और प्रशासन ने सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिले के साथ ही दूसरे जिले की पुलिस फोर्स और अर्धसैनिक बलों ने जिले में डेरा डाल दिया है। चुनाव से 48 घंटे पहले यानि रविवार की शाम छह बजे प्रचार पर रोक लग जाएगी।

केंद्रों पर धूप से बचाव व पेयजल की रहेगी व्यवस्था

7 मई को तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इसको देखते हुए ही प्रशासन ने जिन मतदान स्थलों पर धूप रहेगी, वहां मतदाओं के लिए पंडाल लगा दिया जाएगा। साथ ही मतदाताओं को मतदान स्थल पर ही पानी मिलेगा। इसकी तैयारी प्रशासन की ओर से की गई है। जो बीमार पहुंचेंगे उनको भी बैठने की व्यवस्था रहेगी।

क्रिटिकल बूथों पर कड़ी निगरानी रहेगी

जिले में 584 क्रिटिकल और 33 बूथ वल्नरेबल हैं। इन बूथों पर पुलिस के अधिकारियों की कड़ी निगरानी रहेगी। पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान कड़ी चौकसी रखेंगे और अधिकारियों का दौरा भी ज्यादातर इन्हीं बूथ पर रहेगा। जिससे किसी भी तरह की चूक न हो पाए। कंट्रोल रूम से पूरी तरह निगरानी की जाएगी। कहीं कोई गड़बड़ी होती है तो तत्काल पुलिस-प्रशासन एक्शन में आ जाएगा। सुरक्षा में करीब आठ हजार जवान रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here