Sambhal News: स्टेशन रोड पर ई-रिक्शा बन रहे जाम की वजह, बेतरतीब ई-रिक्शा खड़ा करते हैं चालक

0
E-rickshaws are becoming cause of jam on Station Road in Sambhal

Station Road In Sambhal: यूपी के संभल में जगह-जगह दुकानों के आगे सड़क पर खड़े ई-रिक्शा चालक किसी भी वाहन को नहीं निकलने देते हैं। जिस कारण स्टेशन के बाहर जाम लग जाता है और दस से पंद्रह मिनट इस रास्ते को पार करने में लगता है।

संभल नगर के रेलवे स्टेशन के बाहर मुखर्जी चौक पर ई रिक्शा चालकों ने कब्जा कर रखा है। जिससे हर समय यहां जाम की स्थिति बनी रहती है। साथ ही अन्य वाहनों का निकलना दूभर हो जाता है। रिक्शा चालक स्टेशन के बाहर बनी दुकानों के सामने अपने टेंपो व ई रिक्शे खड़े कर देते हैं। जब कोई यात्री जल्दी में ट्रेन से यात्रा के लिए अपने वाहन से स्टेशन आता है, तो रास्ता जाम मिलता है। जब वह ई-रिक्शा चालकों से रास्ता देने को कहते हैं, तो चालक अभद्रता करने पर उतारू रहते हैं। अधिकतर इसी मार्ग से रोजाना 108 व निजी एंबुलेंस गुजरती हैं।

टेंपो व ई रिक्शा चालक इनके लिए भी रास्ता तक नहीं देते। जिससे एंबुलेंस जाम में फंसकर रह जाती है। ट्रेनें आने के समय स्थिति बद से बदतर हो जाती है। पूर्व में यहां होमगार्ड भी तैनात रहते थे। तो जाम से लोगों को निजात भी मिल जाता था। लेकिन वर्तमान में होमगार्डों की तैनाती न होने के कारण यहां हर समय जाम लगा रहता है। पुलिस भी न कोई अभियान चलाती है। जिससे इन रिक्शाओं द्वारा लगने वाले जाम पर लगाम लग सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here