Amroha Murder Case: अमरोहा जिले के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लीपुर मिलक में दंपती के शव मिले हैं। महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई, जबकि पति का शव फंदे से लटका मिला। दंपती के शव के पास रातभर बेटी सिसकती रही। सिसकते-सिसकते उसे कब नींद आ गई यह पता नहीं चला।
सुबह ग्रामीणों ने उसे मचान पर सोते हुए से उठाया। मुनेश के पिता भगवत सिंह का कहना है कि मंगलवार की देर रात मुनेश अपनी पत्नी और बेटी के साथ फत्तेहपुर से अपने घर नहीं पहुंचा। वह सीधे ही खेत पर पहुंच गया। वह घर की बजाय खेत पर ही क्यों पहुंचा? इसका कारण समझ नहीं आया है। रात में किसी समय मुनेश की पत्नी प्रवेश की हत्या हुई होगी। इसके बाद मुनेश की भी जान चल गई। मुनेश का शव उसी मचान पर लटक रहा था, जिस पर उसकी छह वर्षीय बेटी दिवांशी सो रही थी।
जबकि मात्र दस मीटर की दूरी पर ही मुनेश की पत्नी का शव पड़ा था। माता-पिता के शव के पास रातभर छह वर्षीय बेटी सिसकती रही। ना वह रोई और ना ही उसने गांव जाने का प्रयास किया। घटना आसपास के गांवों में कौतूहल का विषय बनी हुई है।
मां और पिता के बीच हुई मारपीट: पुलिस
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप सिंह का कहना है कि पुलिस पूछताछ में मुनेश की छह वर्षीय बेटी दिवांशी ने बताया कि मां और पिता के बीच मारपीट हुई थी। काफी देरतक मारपीट होती रही। जिससे मां की मौत हो गई और इसके बाद पिता ने भी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि बच्ची की बातों में कितनी सच्चाई है। तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है।