गौ हत्या में जेल भेजे गये विहिप कार्यकर्ता के समर्थन में उतरा हिन्दू संगठन

0

एसओ छजलैट को सस्पेंड कर झूठा मुकदमा वापिस लेने की मांग की

मुरादाबाद। जिले की छजलैट थाना पुलिस द्वारा गौ हत्या में जेल भेजे गये विहित कार्यकर्ता मोनू विश्नोई एवं राजीव विश्नोई के समर्थन में आज विश्व हिन्दू परिषद मेरठ प्रांत की मुरादाबाद इकाई ने अम्बेडकर पार्क में प्रदर्शन कर जमकर हंगामा करते हुए नारेबाजी की।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एसओ छजलैट को सस्पेंड कर झूठे मुकदमे को तत्काल वापिस लेने एवं जेल भेजे गये विहिप कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग की। उधर, सूचना मिलते ही फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं से वार्ता की।

प्रदर्शनकारी विहिप कार्यकर्ताओं का आरोप है कि 28 जनवरी की रात्रि को मुरादाबाद के थाना छजलैट क्षेत्र के विहिप कार्यकर्ता मोनू विश्नोई सीओ कांठ अंकित तिवारी को गौकशी की सूचना देकर उनके निर्देश पर घटनास्थल पर पहुंचे थे किन्तु थाना प्रभारी छजलैट सतेन्द्र कुमार शर्मा ने रंजिशन विहिप कार्यकर्ता मोनू विश्नोई, राजीव चौधरी को पीट-पीट कर जबरन जुर्म कबूल करने के लिए विवश किया और दोषी बताकर जेल भेजा। संगठन के प्रर्दशनकारी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को भेजे गये ज्ञापन में थाना छजलैट प्रभारी सतेन्द्र कुमार शर्मा को सस्पेंड करने तथा जेल भेजे गए निर्दाेष विहिप कार्यकर्ताओं की जेल से शीघ्रातिशीघ्र रिहाई कराकर उन पर लगे झूठे मुकदमे को समाप्त करने, मुरादाबाद के सभी गौ तस्करों पर रासुका लगाकर जेल भेजने एवं उनके द्वारा गौकशी कर अर्जित की गई अवैध सम्पतियों को कुर्क करने की मांग उठाई।


प्रदर्शन में डा. राजकमल गुप्ता, प्रणीण गुप्ता, अमित गुप्ता, अविनाश गुप्ता, जयदेव यादव, अभिनव भटनागर, धीर शान्त दास, विजय, गौरव, करन, विपिन, विनीत भटनागर, अनुराग, नीरज सोलंकी, मनोज ठाकुर, नरेन्द्र चौहान, अमित गुप्ता, पंकज, राजीव, योगेश त्यागी, र्माण यादव, ललित मैत्री, मोहित सक्सैना, सुनील सैनी, सोनू, राजेश दिवाकर, विजय दिवाकर, विनय, जय ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here