Anjali Arora Birthday: रेड थाई स्लिट गाउन में अपनी बर्थडे पार्टी में पहुंचीं अंजलि अरोड़ा

0
रेड कलर के गाउन में दिखा अंजलि का बोल्ड अवतार
रेड कलर के गाउन में दिखा अंजलि का बोल्ड अवतार

कच्चा बादाम फेम और दिलों को जीत लेने वाली सोशल मीडिया सेंसेशन अंजलि अरोड़ा आज अपना 23वां जन्मदिन मना रही हैं अंजलि अपनी जन्मदिन मनाने के लिए एक दिन पहले ही मुंबई पहुंची थीं ,अंजलि ने अपने सभी दोस्तों को प्री बर्थडे पार्टी दी.

बीती रात अपनी बर्थडे पार्टी में अंजलि रेड कलर के गाउन में बहुत सुन्दर लग रही थी ,

 

अंजलि की पार्टी में सभी सेलेब्स ने खूब मस्ती और डांस किया।

 सोशल मीडिया फोटो : अंजलि अरोड़ा - समीक्षा सुदरेड कलर के गाउन में दिखा अंजलि का बोल्ड अवतार
सोशल मीडिया फोटो : अंजलि अरोड़ा – समीक्षा सुद

रेड कलर के गाउन में दिखा अंजलि का बोल्ड अवतार

रेड कलर के गाउन में दिखा अंजलि का बोल्ड अवतार
रेड कलर के गाउन में दिखा अंजलि का बोल्ड अवतार

बर्थडे पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है , इस वीडियो को देख फैंस कमेंट कर उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाई भी दे रहे हैं , इस खास मौके पर उर्फी जावेद, निशा रावल, समीक्षा सुद, पारस कलनावत, जीशान खान ,उमर रियाज, विनीत कक्कड़ और अली मर्चेंट।

कच्चा बादाम और एमएमएस लीक से आई थीं चर्चा में

कुछ दिनों पहले अंजलि अरोड़ा का एक अश्लील एमएमएस वीडियो लीक हुआ था। इस वीडियो के सामने आने के बाद अंजलि जमकर ट्रोल हुई थीं। हालांकि इसके बाद अंजलि ने अपने बयान में कहा था कि वीडियो में दिखने वाली लड़की वो नहीं हैं।

अंजलि अरोड़ा की बर्थडे पार्टी में उर्फी जावेद

Urfi Javed at Anjali Arora Birthday
Urfi Javed at Anjali Arora Birthday

अंजलि अरोड़ा की बर्थडे पार्टी में पहुंची उर्फी का लुक भी हर बार की तरह बेहद स्टाइलिश और हॉट नजर आया. इस दौरान इंस्टाग्राम और अन्य वीडियो में देखा गया कि उर्फी ने चूड़ियां भी पहनी हुई थी. वीडियो में वो बताती दिखी कि जो चूड़ियां उन्होंने पहनी है वो उनकी मम्मी की है और वो असल में नकली हैं और केवल गोल्ड प्लेटेड हैं. हंसते हुए उन्होंने फोटोग्राफर्स से कहा, “ये सोने की नहीं हैं, 200 रूपए की है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here