मुरादाबाद। ऑटम फेयर में कुछ ऐसी प्रोडक्ट्स रेंज के लिए मुरादाबाद के निर्यातकों को अच्छा बिजनेस मिला जिनकी मैन्यूफैक्चरिंग शहर में नहीं हो रही। इनमें टेलीस्कोप, कंपास जैसे नॉटिकल यानि समुद्री उत्पाद प्रमुख हैं। मुरादाबाद की फर्म सीलाइन एक्सपोर्ट के नदीम अहमद खान ने बताया कि नॉटिकल उत्पादों की मैन्यूफैक्चरिंग न होने पर भी मुरादाबाद ने इसके एक्सपोर्ट में अपना खास दबदबा बनाया है। इन उत्पादों की मैन्यूफैक्चरिंग रुड़की में की जा रही है। अमेरिका, यूरोप समेत कई पश्चिमी देशों में इन नॉटिकल उत्पादों की अच्छी मांग है और मुरादाबाद बरसों से इनके निर्यात से जुड़ा है। निर्यातक नजमुल इस्लाम ने बताया कि कई सालों से नॉटिकल उत्पादों के डिस्प्ले के साथ फेयर में मुरादाबाद के स्टाल विदेशी ग्राहकों के लिए अपना एक अलग आकर्षण बने हुए हैं। टेलीस्कोप का उपयोग मुख्य रूप से खगोलशास्त्री दूर की वस्तुओं को देखने के लिए करते हैं। रात में आकाश से प्रकाश इकट्ठा करके इस पर ध्यान केंद्रित करने को घुमावदार दर्पणों का उपयोग होता है। कंपास का इस्तेमाल मुख्यत: दिशा का पता लगाने को हाता है। इसकी चुंबकीय सुई हमेशा उत्तर दक्षिण दिशा की ओर इशारा करती है।