बिजली संशोधन बिल के खिलाफ उतरे विद्युतकर्मी, किया प्रदर्शन

0

मुरादाबाद। महानगर में बिजली संशोधन बिल, स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने एवं बिजली दरों में बढ़ोत्तरी से गुस्साए बिजली उपभोक्ता संगठन ऑल इंडिया इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर एशोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज कचहरी पर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी के माध्यम से ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन भेजा।
इस मौके पर अखिल भारतीय विरोध दिवस के अवसर पर किये गये इस प्रदर्शन के दौरान संगठन के अध्यक्ष विजयपाल ने कहा कि सरकार ने बिना किसी को विश्वास में लिये बिजली संशोधन बिल पेश कर दिया। यह बिल किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं है और सरकार बिल को पास से पहले ही रद करे।
प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सत्यपाल सिंह ने कहा कि यह बिजली बिल घोर जन विरोधी, किसान विरोधी है। सभी को संगठित होकर इसका पुरजोर विरोध करना चाहिए यही समय की मांग है। यह आम लोगों के हितों का खतरे में डालते हुए निजी पूंजी को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के प्रत्यक्ष संरक्षण के साथ लागू हुआ है।

उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार सभी सार्वजनिक क्षेत्रों का निजीकरण कर रही है। बिजली के निजीकरण का पहला कदम हे प्रीपेड स्मार्टमीटर इसके कारण उपभोक्ताओं को बिजली की खपत के लिए अग्रिम धनराशि जमा करनी होती है। धनराशि जमा न करने की स्थिति में उपभोक्ताओं को बिजली प्राप्त करने की कोई संभावना नहीं रहेगी। भारत में यह पिछले 25 वर्षों से उपभोक्ताओं को प्राप्त मौजूदा अनुबंध/मौलिक अधिकार का स्पष्ट उल्लंघन है जो पहले उपभोग उसके बाद भुगतान को अब पहले भुगतान उसके बाद उपभोग में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान कामता प्रसाद, संतराम सिंह मौजूद, दिनेश कुमार, आबिद हुसैन, इस्लाम अली, नारायण सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here