मार्च निकाल कर की भूमि अर्जन अधिसूचना रद करने की मांग

0

मुरादाबाद। महानगर में आज एमडीए द्वारा की गई भूमि अर्जन की कार्यवाही के विरोध में ऑल इण्डिया किसान खेत मजदूर संगठन उतर आया। संगठन के लोगों ने मंगलवार को ने अम्बेडकर पार्क से भूमि बचाओ मार्च निकाल कर कचहरी पर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शन के दौरान संगठन पदाधिकारियों ने एमडीए द्वारा महानगर से सटे 11 गाँव की 1250 हेक्टेयर जमीन अर्जन की अधिसूचना को रद्द करने की मांग की और भूमि अर्जन की अधिसूचना रदद करो के नारे लगाये।
अम्बेडकर पार्क में हुए प्रदर्शन में बड़ी संख्या में प्रभावित किसानों, दुकान- प्लाट-भवन स्वामियों ने भाग लिया। अम्बेडकर पार्क से कचहरी तक निकाले गये झंडे बैनर से सुसज्जित मार्च में किमान व आम जन नारे लगा रहे थे कि 11 गाँव की भूमि अर्जन की अधिसूचना रदद करो। यह मार्च कचहरी पहुँच कर माननीय मुख्य मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप कर जन हित, किसान हित तथा आम गरीब लोगो को हित में मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की भूमि अर्जन की अधिसूचन था निरस्त करने की मांग की गई।

वक्ताओं ने कहा कि विगत 23 जून 2013 को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने अचानक बिना बताए तथा बिना किसानों से सहमति लिए एकतरफा व्यार्यवाही करते हुऐ ।। गाँव की बहु फसली, बेहद उपजाऊ 1250 हेक्टेयर जमीन व बेशकीमती दुकानों, भवनों एवं प्लाटों को अर्जन किये जाने की अधिसूचना जारी कर दी जो किसानों के लिए किसी बड़े हमले से कम नहीं है।
प्रदर्शन के दौरान अविनाश चन्द्र, हरकिशोर सिंह, सुशील कुमार, मो० गोरी, श्याम सुंदर, नेतराम लाल गोला पताप सिंह, संतोष, प्रदीप आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here