Moradabad News: डिजाइनको में ध्वस्तीकरण, बिना मानचित्र अवैध निर्माण करने का मामला, एमडीए की बड़ी कार्रवाई

0
Demolition in Designco case of illegal construction without map major action by MDA

Moradabad News Live: मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (MDA) ने आज सोमवार को डिजाइनको कंपनी द्वारा बिना स्वीकृत मानचित्र के कराए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का काम शुरू कर दिया है। बतादें कि एमडीए की टीम ने पहले ही कंपनी के गेट पर जाकर मुनादी की थी। इसमें कहा गया था कि एमडीए 6 मई यानी आज सोमवार से अवैध निर्माण को गिराने का काम शुरू करेगा।

तो वहीँ आज मजिस्ट्रेट के पहुंचने के बाद मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की टीम ने लाकड़ी बाईपास पर स्थित डिजाइनको एक्सपोर्ट कंपनी के परिसर में हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त करना शुरू कर दिया है। एमडीए की टीम सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे भारी फोर्स के साथ यहां 2 बुलडोजर लेकर पहुंची है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here