UP Weather: यूपी में गर्मी के बीच बादलों ने डाला डेरा, 36 जिलों में 8, 9 और 10 मई को आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश

0
Rain with thunderstorms and lightning in 36 districts in up
UP Weather Update

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में गर्मी के बीच बादलों ने डेरा डाल दिया है। इस सप्ताह प्रदेश के 36 जिलों में बारिश हो सकती है। ऐसे में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकेगी। यहां तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बादल बरसेंगे। लखनऊ मौसम विभाग ने इसको लेकर ताजा अपडेट दिया है। फिलहाल, लोग गर्मी की मार से बेहाल है। यहां दोपहर को सूरज की तपिश में लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है।

8, 9 और 10 मई को आंधी के साथ बारिश

यूपी में मौसम बदलने जा रहा है। यहां 8 मई से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाएं चल सकती हैं। यह हवाएं कहीं-कहीं आंधी का रूप भी ले सकती हैं। मौसम विभाग ने इस सप्ताह आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की है। यह कई जिलों में कम या अधिक हो सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 8 मई, 9 मई और 10 मई को बारिश को होने की संभावना जताई गई है।

36 जिलों में अलर्ट

यूपी के 36 जिलों में बारिश के येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान लखनऊ, पीलीभीत, शाहजहांपुर, खैरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़, जौनपुर, मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, प्रयागराज, कौशांबी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र समेत अन्य जिलों में बारिश की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here