Weather Update: यूपी के विभिन्न हिस्सो में कई दिनों से भीषण गर्मी का कहर जारी है। मौसम विभाग ने कई इलाकों में हीटवेव से लेकर गंभीर हीटवेव की चेतावनी जारी की है। हालांकि, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तर-भारत के साथ-साथ देश के विभिन्न हिस्सो मे कई दिनों से भीषण गर्मी का कहर जारी है। मौसम विभाग ने कई इलाकों में हीटवेव से लेकर गंभीर हीटवेव की चेतावनी जारी की है। यूपी के कुछ इलाकों समेत उत्तर-भारत के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
देश में पड़ रही भीषण गर्मी और लू ने जीना मुहाल कर दिया है। इसी बीच मौसम विभाग ने खुशखबरी दी है। मौसम विभाग के मुताबिक, मई के पहले हफ्ते में आसमान में बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर हल्की से तेज बूंदाबांदी भी हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में उत्तरी हवा के प्रभाव से न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना है। एक और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 6 मई को पश्चिमी व उत्तरी यूपी में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है।