Railway Update: स्टेशन पर लाइन में लगने का झंझट खत्म, अब घर बैठे ही खरीद सकते हैं जनरल टिकट

0
hassle of standing in line at station is over

Railway Update: रेल यात्रियों (Railway Passengers) को अनारक्षित टिकट के लिए स्टेशन पर लाइन लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रेलवे बोर्ड की ओर से पहली बार मोबाइल एप लांच किया गया है। इस यूटीएस ऑन मोबाइल एप से रेल यात्री घर बैठे अनारक्षित टिकट की बुकिंग कर सकेंगे। इसके लिए यात्रियों को स्टेशनों पर जागरूक भी किया जा रहा है। रेलवे स्टेशनों पर टिकट के लिए घंटों यात्रियों को लाइनों में खड़ा होना पड़ता है।

भीड़ से बचने के लिए मोबाइल एप किया लांच

यात्रियों की इस समस्या को देखते हुए रेल विभाग ने अनारक्षित टिकट बुकिंग के लिए मोबाइल एप लांच किया है। एप के माध्यम से यात्री घर बैठे यूटीएस अनारक्षित टिकट की बुकिंग कर सकेंगे। स्टेशन अधीक्षक सरदार सिंह ने बताया कि रेल यात्रियों को भीड़ से बचने के लिए मोबाइल एप लांच किया है।

उन्होंने बताया कि इसके लिए स्टेशन पर रेल यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है। जहां यात्रियों को एप के बारे में जागरूक करते हुए मोबाइल में एप को डाउनलोड कराया जा रहा है। पेपर लेस टिकट बनाने के साथ यात्रा टिकट के अलावा प्लेटफार्म टिकट व मासिक टिकट बनाने की सुविधा मिलेगी।

कालाबाजारी और फर्जीवाड़ा रुकेगा

स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि रेलवे ने यह निर्णय रेल टिकटों की कालाबाजारी और फर्जीवाड़ा रोकने के लिए लिया है। यूटीएस एप के जरिये रेलवे ने ऑनलाइन पेपरयुक्त टिकट बुक करने का विकल्प है। इसके लिए यात्री को काउंटर से टिकट का प्रिंट लेना होगा। जंक्शन पर यह सुविधा जल्द शुरू हो जाएगी। टिकट बुक करने के लिए जंक्शन के टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड चस्पा कर दिए गए हैं।

निर्धारित सीमा को बढ़ाया गया

यात्री पहले स्टेशन से निर्धारित दूरी के अंदर ही यूटीएस ऑन मोबाइल एप से अनारक्षित टिकट बुक कर सकते थे। अब इस जिओ फेंसिंग दूरी सीमा को हटा दिया गया है। यूटीएस ऑन मोबाइल एप एंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here