Amroha Crime: प्रेमिका को पाने के लिए पत्नी को मारने की साजिश, एक चूक से खुली पोल

0
Conspiracy to kill wife to get girlfriend in Amroha

Amroha Crime News: अमरोहा जिले में प्रेमिका से शादी करने को लेकर पति ने विवाहिता की हत्या करने की कोशिश की। नसों में लगने वाले इंजेक्शन कूल्हे और बाहों में लगाया। जिससे विवाहिता की हालत बिगड़ गई। इतना ही नहीं विवाहित की बेल्ट से गला घोट कर हत्या करने की भी कोशिश की।

मामले में पीड़िता की शिकायत पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा माफी में रहने वाले बुनियाद अली ने अपनी बेटी शमा परवीन की शादी 16 जनवरी 2022 को जोया निवासी मोहम्मद रेहान के साथ की थी।

आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले शमा परवीन को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। दहेज में फॉर्च्यूनर कार की मांग करने लगे। आरोप है कि पति मोहम्मद रेहान का जोया में रहने वाली एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा है।

उसी से शादी करना चाहता है। उससे शादी करने के लिए शमा परवीन की हत्या करना चाहता है। आरोपी मोहम्मद रेहान जोया में ही मेडिकल स्टोर चलता है। इसलिए अपने परिजनों के साथ मिलकर हत्या करने के नियत से रात को सोते समय जबरदस्ती नशे की गोलियां खिलाता था।

इतना ही नहीं नसों में लगने वाले इंजेक्शन कूल्हे और बाहों में लगा देते हैं। जिससे शमा परवीन की धीरे-धीरे हालत बिगड़ गई। ज्यादा तबियत बिगड़ने पर विवाहिता को डिडौली स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद 30 सितंबर 2023 को पति शमा परवीन को दवाई दिलाने के बहाने हटव्वा गांव को जाने वाले रास्ते पर आम के बाग में ले गया। यहां ट्यूबवेल की कोठरी के पास बेल्ट से गला घोटकर हत्या करने की कोशिश की। तभी मोटरसाइकिल पर सवार कुछ लोग उधर से गुजरने लगे।

विवाहिता के शोर मचाने पर लोग मौके पर आ गए और पीड़िता को बचाया। जानकारी मिलते ही विवाहिता के मायके वाले पहुंच गए। जिसके बाद उन्होंने विवाहिता को मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां के डॉक्टरों ने गलत इंजेक्शन लगने के कारण शरीर में संक्रमण फैलने की बात कही। बाद में पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की तो समझौता कर दिया गया था। लेकिन ससुराल वालों को रवैया नहीं सुधरा। 3 मई 2024 को ससुराल वालों ने विवाहिता को बुरी तरह पीटा और घर से निकाल दिया।

सीओ सिटी अरुण कुमार ने बताया कि मामले में पति मोहम्मद रेहान, ससुर रियाजुल हसन, सास नसीमा खातून और जेठ शाहरुख के खिलाफ मारपीट, हत्या की कोशिश के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here