आईआरसीटीसी करायेगा भारत गौरव विशेष ट्रेन से सात ज्योतिर्लिंग की यात्रा

0

(देहरादून से दीपक गुप्ता)
देहरादून। इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पाेरेशन लि0 (आईआरसीटीसी) योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा सात ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा करायेगा।
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक अजीत कुमार ने बताया कि इस यात्रा में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराये जायेंगे। इस यात्रा के मुख्य आर्कषण ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग होंगे।
उतरने एवं चढ़ने के स्टेशनों में योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर, उरई, वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी ललितपुर स्टेशन को शामिल किया गया है। यात्रा 18 जनवरी 24 तक संचालित होगी
यात्रा में इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लासं) में पैकेज का मूल्य 19 हजार प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 17 हजार 900 है। स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल एवं ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था ) स्टैंडर्ड श्रेणी (3एसी क्लास) में पैकेज का मूल्य 31 हजार 900 रूपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 30 हजार 600 रूपये है।

3एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था)कम्फर्ट श्रेणी (2एसी क्लास) में पैकेज का मूल्य 42 हजार 350 रूपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य40 हजार 800 रूपये है। एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल एवं ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल एवं ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था की भी व्यवस्था है। बुकिंग आईआरसीटीसी की बेवसाइट से ऑनलाइन भी कराई जा सकती हैे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here