रामपुर के पटवाई में मुठभेड़ के दौरान दो गौकशों को गोली लगी, एक की मौत

0
  • दोनों बदमाश मुरादाबाद के बिलारी और कुन्दरकी थाना क्षेत्र निवासी

(गौरव जैन)
रामपुर। जिले के पटवाई थाना पुलिस की बीती रात्रि चैकिंग के दौरान कार सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने दोनों बदमाशों को रोकने का प्रयास किया लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जब जबावी फायरिंग की तो दोनों बदमाश पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये।
पुलिस ने दोनों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान एक बदमाश की मौत हो गई जबकि दूसरे बदमाश का उपचार चल रहा है।
बीती रात्री थाना पटवाई पुलिस को मुरादाबाद से कुछ गौकशों के आने की सूचना मिली । जिसपर थाना पटवाई पुलिस द्वारा चौकिंग की जा रही थी कि इसी दौरान मुरादाबाद से शाहबाद की तरफ तेज गति से आ रही गाडी नं0- सीएच-04 8181 पुलिस चैकिंग देखकर वापस मुडकर भागी।

पटवाई पुलिस द्वारा पीछा किया गया तो थाना मिलक क्षेत्रान्तर्गत तेज गति होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गयी। पुलिस द्वारा घेराबंदी के दौरान गाड़ी से उतरे दो बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी।
बताया गया कि पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में दोनो बदमाशों के पैर में गोली लगी जिनको तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया। एक बदमाश की दौराने इलाज मृत्यु हो गयी।

पुलिस ने मृतक बदमाश का नाम साजिद पुत्र जाहिद मौ0 कर्बला थाना कुंदरकी, जिला मुरादाबाद का निवासी बताया गया है जबकि घायल बदमाश बबलू पुत्र जमील ग्राम थामला, थाना बिलारी, जिला मुरादाबाद का निवासी है।
पुलिस ने मृतक साजिद के शव को पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस की मानें तो मृतक और घायल बदमाश गौकशी के आरोपी थे और कई मुकदमों में वांछित चल रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here