करोड़ों की ठगी करने वाले तीन साइबर ठग गिरफ्तार

0

मुरादाबाद की महिला को लगाया साढ़े आठ लाख का चूना

मुरादाबाद। जिले की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने इंस्टाग्राम पर इन्वेस्मेन्ट एवं महादेव बैटिंग एप के जरिये लाखों की ठगी करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों के पास से एक लैपटॉप, सात मोबाईल फोन तथा एक सिम कार्ड बरामद किया है। पुलिस ने आज तीनों को चालान कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक यातायात सुभाष चन्द्र गंगवार ने खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार किये गये तीनों जालसाजों ने पूछताछ में अपने नाम क्रमशः आलोक कुमार झा पुत्र नवल किशोर झा निवासी महावीर इन्क्लेव, पालम, शिव शक्ति अपार्टमेन्ट, थाना डाबरी, नई दिल्ली, नितिन निर्माण पुत्र दिले सिंह निवासी बलजीत नगर, थाना पटेलनगर, करोलबाग, नई दिल्ली तथा सोनू कुमार उर्फ मैथ पुत्र दिनेश निवासी गली नम्बर 21ए, बलजीत नगर, विश्वकर्मा मार्ग, थाना पटेल नगर, नई दिल्ली बताये।

उन्होंने बताया कि मुरादाबाद जनपद निवासी एक महिला के विभिन्न खातों से साढ़े आठ लाख रूपये ठग लिये थे जिसका मुकदमा दर्ज होने के बाद खुलासे के लिये साइबर थाना पुलिस की टीम को लगाया गया था।
उन्होंने बताया कि जब गिरफ्तार जालसाजों से पुलिस ने पूछताछ की तो बताया कि तीनों इन्स्ट्राग्राम आईडी से लोगों को आनलाईन ठगी का शिकार बनाते है और इन्वेस्टमेन्ट कराने के नाम पर लोगों से मोटी रकम वसूले है। यह साइबर फ्रॉड तीनों लोग मिलकर करते हैं। इनके साथ यह साइबर फ्रॉड विक्की नामक युवक करता है जो औरंगाबाद का रहने वाला है। श्री गंगवार ने बताया कि इन लोगों ने अभी तक साइबर फ्रॉड व महादेव बैटिंग एप से करीब एक करोड़ से ऊपर रुपयों की ठगी की है। तीनों को आज चालान कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here