छात्र-छात्राएं परीक्षा को तनाव ना समझे : डॉ. रश्मि शुक्ला

0

सामाजिक सेवा एवं शोध संस्थान ने आयोजित की भजन संध्या

प्रयागराज। मंगलवार को सामाजिक सेवा एवं शोध संस्थान नामक संस्था ने आज स्वदेशी जागरण मंच शिविर में भजन संध्या का आयोजन कर सुन्दर-सुन्दर भजनों की प्रस्तुति दी।
इस मौके पर अपने सम्बोधन में संस्था की अध्यक्षा डॉ. रश्मि शुक्ला ने कहा कि भजन के द्वारा ऊर्जा मिलती है और तनाव से मुक्ति मिलती है। आजकल परीक्षा का समय है सभी विद्यार्थी को एक भजन अवश्य सुनना चाहिए।
उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं परीक्षा को तनाव ना समझे। हम सब उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। उन्होंने सभी अभिभावकों से निवेदन किया कि बच्चों को किसी भी प्रकार के दबाव में न रखें और उन्हं घर में स्वस्थ वातावरण दें। प्रत्येक विद्यार्थी में अपनी एक अलग योग्यता और विशेषता होती है।
उन्होंने युवाओं से स्वावलंबी भारत से जुड़ने का आह्वान किया। कहा कि स्वरोजगार से युवा अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। वर्तमान सरकार कि योजनाओं द्वारा लाभ प्राप्त कीजिए। विजेंद्रमणी ने कहा कि विद्यार्थी अभिभावक शिक्षक इन तीनों के संबंध आपस में बहुत मधुर होने चाहिए। माया ने कहा विद्यार्थी और शिक्षक का संबंध आदर और मित्रता पूर्ण होना चाहिए। कार्यक्रम में सत्येंद्र त्रिपाठी, विवेक, राघवेंद्र, अमरेंद्र आदि ने अपने विचार रखे।
इस दौरान लक्ष्मी बहुगुणा, पूनम, रंजना, दीप्ति, उषा, उषा गुप्ता, नेहा, शगुन, वर्षा, साक्षी, मुनमुन, माया आदि ने भजनों की प्रस्तुतियां दीं। हारमोनियम पर संतोष और ढोलक पर भारत ने संगत दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here