बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के जयघोषों व शब्दों से गूंजा नगर

0
  • प्रकाशोत्सव पर रुद्रपुर में निकला महान नगर कीर्तन

भारी पुलिस बल रहा मुस्तैद, स्टॉल लगाकर बांटा प्रसाद
रूद्रपुर। श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाशोत्सव पर आज नगर में महान नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें नगर एवं दूरदराज क्षेत्रों से आई हजारों की संगत ने भाग लेकर नगर कीर्तन की शोभा बढ़ाई। नगर कीर्तन में विभिन्न स्कूलों के हजारों की संख्या में बच्चों ने रंगबिरंगी वेशभूषा तथा स्कूल ड्रेस में पीटी शो का प्रदर्शन कर लोगों को बहुत आकर्षित किया।
इससे पूर्व महान नगर कीर्तन श्री गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल से अरदास के पश्चात प्रारम्भ हुआ। नगर कीर्तन में सबसे आगे पारंपरिक वेशभूषा में एक सेवादार निशान साहिब ले कर चल रहा था। जिसके पीछे पांच प्यारे चल रहे थे।  नगर कीर्तन ने सारा वातावरण पूरी तरह से गुरूमय कर दिया। नगर कीर्तन में अनेक विद्यालयों के साथ ही कई आवासीय क्षत्रों से आई झांकियां भी प्रदर्शित की र्गइं थीं। गुरूनानक हायर संकेंडरी स्कूल से प्रारम्भ हुआ नगर कीर्तन आदर्श कालोनी रोड़, काशीपुर बाईपास रोड़, अग्रवाल धर्मशाला गली, भगत सिंह चौक, गल्ला मंडी, काशीपुर रोड़, इन्दिरा चौक, नगर निगम, रोडवेज, डीडी चौक, अग्रसेन चौक, गांधी पार्क, महाराजा रणजीत सिंह पार्क, मुख्य बाजार होते हुए गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा, गोल मार्केट में सम्पन्न हुआ।
इस दौरान विधायक शिव अरोरा, गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान जसपाल सिंह भट्टी, सेकेट्री मनजीत सिंह मक्कड़, मीत प्रधान सतनाम सिंह हुंडल, प्रीतम सिंह चावला, मीत सेेकेट्री परविन्दर सिंह पम्मा, मेडिकल इंचार्ज गुरमीत सिंह बठला, पूर्व प्रधान सुरमुख सिंह विर्क, कैशियर हरविन्दर सिंह, गुरूद्वारा प्रबंधक कुलवंत सिंह, किशनपाल चौधरी ,हरभजन सिह, अवतार सिंह, कृपाल सिंह, संतोख सिंह, रणजीत सिंह, हरनाम सिंह, अमरजीत सिंह, नरेन्दर कौर, परमजीत कौर, रविन्दर कौर, सिमरनजीत कौर, गुरदीप सिंह गाबा, प्रीतम सिंह कालडा, सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here