लूट की वारदात का खुलासा, तीन लुटेरे गिरफ्तार

0

लूटी गई नकदी में से 72 हजार रूपये, बाईक व असलाह बरामद

(वीरपाल सिंह)
सम्भल। जिले की बहजोई थाना पुलिस ने टाटा 407 के चालक कौशल पुत्र हरिसिंह निवासी यादव कालौनी के साथ हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लुटेरों के पास से लूटी गई नकदी में से 72 हजार रूपये, वारदात में प्रयुक्त की गई बाइक, तमंचा व जीवित कारतूस तथा दो चाकू बरामद किये है। पुलिस ने आज तीनों को चालान कर जेल भेज दिया।गुरूवार को इस गुडवर्क का खुलासा करते हुए एसपी कुलदीप सिह गुनावत ने बताया कि गिरफ्तार किये गये तीनों लूट की वारदात के आरोपियों ने अपने नाम गिरीशपाल पुत्र लाला राम, हेमंत पुत्र विरजू तथा सुभाष यादव पुत्र महेन्द्र पाल बताये हैं। तीनों आरोपी सम्भल के कस्बा रजपुरा के निवासी हैं। तीनों ने पुलिस को पूछताछ के दौैरान बताया किया कि तीनों ने 26 जनवरी के दिन लूट की योजना बनायी थी। जो मोटर साइकिल पुलिस ने बरामद की है इसी मोटर साइकिल से यह तीनों सैदनगली गये थे गिरीश व हेमंत सवारी बन कर टाटा 407 गाडी से बैठकर ग्राम किसौली गये थे व सुभाष इसी मोटर साइकिल से हेलमेट लगा कर उक्त गाड़ी के पीछे-पीछे आया था।

ग्राम किसौली निकलते ही हम तीनों ने गाडी रुकवाकर चालक से उसका पर्स व गाड़ी के डेस्क बार्ड से एक लाख 11 हजार 950 रूपये लूट लिये थे और तीनों लोग इसी मोटर साइकिल पर बैठकर भाग गये थे। तीनों ने लूटे गये रुपयों को आपस में बांट लिया।
बताया कि वारदात में प्रयुक्त बाइक तीनों लोगो ने मिलकर दिल्ली से जनवरी 2022 में चुराई थी। फिलहाल पुलिस ने तीनों को चालान कर न्यायालय में पेश किया जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here