पच्चीस हजार के ईनामी को पुलिस ने छत्तीसगढ़ से दबोचा

0
  • परिवार सहित छत्तीसगढ़ के गांधी नगर जनपद सरगुजा में बस गया था आरोपी

रूद्रपुर । उत्तराखण्ड एसटीएफ व थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में 25 हजार के ईनामी अपराधी छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। धोखाधड़ी का उक्त आरोपी पिछले करीब दो साल से फरार चल रहा था। अपराध करने के बाद वह परिवार सहित छत्तीसगढ़ के गांधी नगर जनपद सरगुजा में बस गया था।
इनामी अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत एसएसपी ऊधमसिंह नगर मंजूनाथ टीसी व एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल के निर्देश पर एसटीएफ एवं थाना ट्रांजिट कैम्प की पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में थाना ट्रांजिट कैम्प से 25000 के ईनामी अपराधी दीपांकर शाह पुत्र शिबू शाह निवासी वार्ड नं0 फुलसुंगा, ट्रांजिट कैंप ऊधमसिंह नगर को छत्तीसगढ़ के थाना गांधीनगर जनपद सरगुजा से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार ईनामी थाना ट्रांजिट कैंप से से धारा 406 भा0द0वि0 के मुकदमें में वाँछित चल रहा था। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा पिछले कई दिनों से 25000 के ईनामी दीपांकर शाह पर काम किया जा रहा था । टीम को उसके छत्तीसगढ़ राज्य में होने की सूचना मिली जिस पर ट्राँजिट कैम्प की पुलिस को साथ लेकर उसके ठिकाने पर दबिश देकर गिरफ्तारी की गयी।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी द्वारा ने बताया कि ईनामी दीपांकर की गिरफ्तारी संयुक्त ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ के गांधीनगर थाना क्षेत्र से की गयी है। इस अपराधी के अपराध कारित करने के उपरान्त यहाँ से स्थायी रूप से परिवार सहित फरार हो गया था। जिसके ऊपर 25000 का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस टीम में एसटीएफ के निरीक्षक एम0पी0 सिंह,उपनिरीक्षक केजी मठपाल,बृजभूषण गुरुरानी, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, सर्विलांस कर्मी किशन चन्द्र, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह कनवाल, थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैम्प ,बिजेन्द्र शाह, उपनिरीक्षक ललित चौधरी, कांस्टेबल तारा दत्त पन्त आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here