कार पर गिरा रैपिड ट्रेन का पिलर, बाल-बाल बचा सिपाही

0

मेरठ। मेट्रो सिटी परियोजना के तहत किये जा रहे कार्य में रैपिड ट्रेन कॉरिडोर का पिलर अचानक नीचे से गुजर रही कार पर गिर गया। गनीमत यह रही कि कार का अगला हिस्सा आगे निकल गया और पिलर कार के पिछले हिस्से पर गिरा। पिलर से जहां कार बुरी तरह से क्ष्तिग्रस्त हो गई नहीं कार में बैठा सिपाही घायल हो गया, हालाकि उसकी जान बच गई। सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रविवार को हुए हादसे में मोदीपुरम फ्लाईओवर के पास निर्माणाधीन मेट्रो ट्रेन कॉरिडोर का लोहे का पिलर किसी काम से मेरठ आए बुलंदशहर के रहने वाले सिपाही अमित की गाड़ी पर गिर गया, जो मेरठ में अपने परिचित से मिलने के बाद किसी काम से हरिद्वार जा रहा था। लोहे का पिलर अचानक से गिर जाने से सिपाही अमित की जान तो जाने से बाल-बाल बच गई लेकिन वह इस हादसे में घायल हो गया। लोहे का पिलर गिरते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इस हादसे में घायल हुए सिपाही को एसडीएस अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है‌। इस हादसे में सिपाही की गाड़ी का तकरीबन पूरी तरह से कचूमर निकल गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here