मिनिस्ट्रियल कर्मियों ने मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

0

(रूद्रपुर से उस्मान अली)
रुद्रपुर। उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन कार्मिकों की लम्बित 21 सूत्रीय मांग पत्र के निराकरण की मांग को लेकर आज मिनिस्ट्रियल कार्मिकों ने प्रदर्शन के साथ धरना दिया।
इस मौके पर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अमरदीप सिंह ने कहा कि मांगों को लेकर शासन प्रशासन से पत्राचार एवं शासन स्तर पर वार्ता के माध्यम से दीर्घ अवधि से लगातार अनुरोध किया जा रहा है।
पूर्व में अपर मुख्य सचिव एवं सचिव स्तर पर हुई वार्ताओं में सहमति भी बनी। परंतु जिनका विधिवत् शासन द्वारा कार्यवृत्त भी जारी किया गया है। परन्तु फेडरेशन के मांग पत्र के जिन बिंदुओं पर पूर्व में समझौता हुआ पूर्व निर्णय के विपरीत दर्शाते हुए पुनः समीक्षा की बात कही गयी है। इसी प्रकार शासन स्तर पर बनी सहमति के अन्य बिन्दुओं पर भी अभी तक शासनादेश जारी नहीं किए गए। उन्होंने बताया आन्दोलन के द्वितीय चरण में आज समस्त जनपदों में मिनिस्ट्रियल कार्मिकों द्वारा शान्ति पूर्वक धरना प्रदर्शन आयोजित कर जिलाधिकारी के माध्यम से 21 सूत्रीय – मांग पत्र संलग्न कर प्रेषित किया जा रहा है।
धरना प्रदर्शन करने वालों में अमरदीप सिह, योगेश चन्द्र पाण्डेय, रूद्रसिंह कुल्याल, विरेन्द्र पाण्डेय, सुषमा चौधरी, मोहन सिंह राठौर, विशन गिरि, गौरव रावत, पानसिंह, प्रदीप यादव, संजय जोशी, राजेन्द्र चन्द्र, राजपाल सिंह, ललित मठपाल, संतोष कुमार, सुरेश कुमार, हेमचनद्र पाण्डेय, देवेन्द्र सिंह, महेश रावत, विमला सनवाल, बीना रावत, शकुन्तला आर्या, शीला सरकार, सोनिया रावत, राहल जोशी, गीता पलड़िया, गीता वर्मा, मोहित कुमार, दीपचन्द्र जोशी, सुरज चनयाल, मोहन सिह राणा आदि शमि थें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here