युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में किया जागरूक

0

दीपक गुप्ता
पिथौरागढ़। जाजरदेवल पुलिस ने युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु मार्गदर्शन कर विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश चन्द्र पाण्डेय ने ग्राम झौलखेत में जाकर युवाओं से मुलाकात कर उन्हें नशे से होने वाले दुष्परिणामों के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए नशे से दूर रहने व अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहने के लिये प्रोत्साहित किया।
इस दौरान श्री पाण्डेस ने युवाओं को फिजिकल फिटनेस हेतु अच्छी खुराक लेने तथा पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व व्यायाम को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करने हेतु प्रेरित किया तथा इस सम्बन्ध में अन्य युवाओं को भी जागरूक करने की अपील की। सभी को यातायात नियमों का पालन करने, नाबालिग द्वारा वाहन न चलाने तथा बाल अपराध, महिला सुरक्षा, चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल भिक्षा वृत्ति, साइबर क्राइम, नशा मुक्ति तथा उत्तराखण्ड पुलिस एप के साथ-साथ डॉयल 112, साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here