आईआरसीटीसी लखनऊ से भुवनेश्वर, पुरी एवं कोणार्क के लिये हवाई टूर पैकेज का करेगा संचालन

0

दीपक गुप्ता ब्यूरो

देहरादून। आईआरसीटीसी, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ से भुवनेश्वर, पुरी एवं कोणार्क के लिये 04 रात्रि एवं 05 दिन का हवाई टूर पैकेज का संचालन करने जा रहा है। यह टूर पैकेज दिनांक एक दिसम्बर से 05 दिसम्बर तक संचालित किया जायेगा।
इस बाबत जानकारी देते हुए आईआरसीटी के क्षेत्रीय मुख्य प्रबन्धक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज में भुवनेश्वर में नंदनकानन, जूलॉजिकल पार्क, लिंगराज मंदिर, धौली स्तूप के दर्शन तथा पुरी में जगन्नाथ मंदिर, गोल्डन बीच, चिल्का लेक (सतपुड़ा में) अलरनाथ मंदिर, चंद्रभागा बीच, इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल तथा कोणार्क में सूर्य मंदिर, विश्व प्रसिद्ध कोणार्क डांस फेस्टिवल आदि का भ्रमण आईआरसीटीसी द्वारा कराया जायेगा। इस टूर पैकेज में यात्रियों के लिये लखनऊ से भुवनेश्वर तथा वापसी की यात्रा की व्यवस्था फ्लाइट द्वारा की गई है। इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने/आने की हवाई यात्रा, डीलक्स होटलों/रिजॅार्ट में ठहरने की व्यवस्था एवं खाने हेतु भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट एवं डिनर) आईआरसीटीसी द्वारा की जायेगी। तीन व्यक्तियो के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू. 37100/- प्रति व्यक्ति है।दो व्यक्तियो के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू. 39400/- प्रति व्यक्ति है।एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू. 50500/-प्रति व्यक्ति है।
उन्होंने बताया कि प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रू. 32200/-बेड सहित एवं मूल्य रू. 30400/-. बिना बेड के प्रति व्यक्ति है। इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर जायेगी। उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे।अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर 8287930911/8287930902 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here