गोष्ठी में छात्रों को दी जल, नदियों एवं तालाबों के संरक्षण की जानकारी

0

महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में आयोजित हुई गोष्ठी

मुरादाबाद। शनिवार को महानगर स्थित महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में वर्ल्ड वेटलैंड डे के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में छात्रों को जल संरक्षण एवं नदियों के व तालाबों के संरक्षण के बारे में बताया गया।
इस मौके पर प्रोजेक्ट मैनेजर उमेश चंद्र श्रीमाली ने कहा कि आज धीरे-धीरे तालाब समाप्त होते जा रहे हैं, नदिया सिकुड़ती जा रही है और उनमें जो जल है वह प्रदूषित होता जा रहा है, ऐसे में युवा पीढ़ी को तालाबों को संरक्षित करने के प्रयास करने होंगे जिससे कि जल, तालाबों और नदियों को सुरक्षित किया जा सके।अपने सम्बोधन में मेजर राजीव ढल ने कहा कि छात्रों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चला कर जल संरक्षण के बारे में लोगों को प्रेरित किया जाएगा आज जलस्तर नीचे होता चला जा रहा है यदि हमने अभी जल का संरक्षण नहीं किया तो आने वाली पीढ़ी का जीवन खतरे में जाएगा। धर्मेंद्र वंश एवं ग्रंथ सिंह ने भी जल संरक्षण के बारे में अपने विचार व्यक्त किये और छात्रों को जल संरक्षण की शपथ दिलवाई। संचालन फील्ड ऑफिसर लव कुमार ने गया।
इस मौके पर खुशीराम, संजय कुमार, जगपाल सिंह, राजीव कुमार गुप्ता, मोनिका शर्मा, महेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार, अतुल दुबे, विशाल चौधरी, सुरेश कुमार, ओंकार सिंह, आदित्य कश्यप, सुखलाल आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here