सरकार किसानों के प्रति पूरी तरह से समर्पित: शाही

0

मुरादाबाद। सरकार किसानों के प्रति पूरी तरह से समर्पित है। सरकार का उद्देश्य है कि किसानों की धरातल की समस्यायें उस तक पहुंचे जिससे उनका निराकरण किया जा सके। यें बातें आज दिल्ली रोड स्थित तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के प्रेक्षागार में मुरादाबाद, मेरठ एवं सहारनपुर मण्डल की आयोजित मण्डल स्तरीय रवि उत्पादन गोष्ठी में बोलते हुए कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कही।

उन्होंने कहा कि श्री शाही ने कहा कि कृषि गोष्ठी का उद्देश्य यही है कि यहां पर जो भी परिचर्चा हुई है उन बिन्दुओं को सरकार के संज्ञान में लाकर कार्य किया जायेगा और किसानों की समस्याओं को हर संभव निराकरण करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि परम्परागत कृषि के साथ दूसरी सहफसली की खेती पर भी कृषकबंधु ध्यान दें। सोलर पम्प की वेबसाइट न खुलने की शिकायत पर उन्होंने कहा कि सोलर पम्प के लाभार्थियों को जिला स्तर पर लाट्री के माध्यम से सोलर पम्प प्रदान किये जाएंगे।

अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी ने मण्डलीय उत्पादकता गोष्ठी में कहा कि कृषकों द्वारा जो भी शिकायतें एवं सुझाव रखें गये हैं उन पर कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि छोटे कृषि यंत्रों पर भी किसानों को सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
मण्डलायुक्त मुरादाबाद आन्जनेय कुमार सिंह, मण्डलायुक्त सहारनपुर एवं मण्डलायुक्त मेरठ ने अपने मण्डल के जिलों में अपनाई गई रबी रणनीति 2023 के संबंध में विस्तार से बताया।

इस अवसर पर अपर आयुक्त सहकारिता विभाग उप्र बी. चन्द्रकला, आयुक्त ग्राम्य विकास उप्र लखनऊ जीएस प्रियदर्शी, निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण अतुल कुमार, मण्डलायुक्त मुरादाबाद आन्जनेय कुमार सिंह, मण्डलायुक्त मेरठ श्रीमती सेल्वा कुमारी जें, मण्डलायुक्त सहारनपुर ह्षिकेश भास्कर, जिलाधिकारी मुरादाबाद मानवेन्द्र सिंह, टीएमयू कुलाधिपति डा. सुरेश जैन सहित समस्त जनपदों के मुख्य विकास अधिकारीगण, संयुक्त निदेकशक उद्यान, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारी तथा दोनों मण्डलों के किसान उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here