भूमिगत गैस पाइप लाइन से होगी कोटरवान में गैस की आपूर्ति

0

कांग्रेसी पार्षद मेहरबान ने नारियल फोड़ किया लाइन बिछवाने का कार्य शुरू

हरिद्वार। नगर निगम के वार्ड नंबर 37 कोटरावान में अब लोगों को भूमिगत गैस पाइप लाइन से गैस मिलने लगेगी। गुरुवार को कांग्रेसी पार्षद मेहरबान खान ने नारियल फोड़कर लाइन बिछाने का कार्य शुरू करवा दिया।

गैस लाइन का फायदा घरेलू महिलाओं को मिलेगा। ज्वालापुर स्थित वार्ड नंबर 37 कोटरावान के पार्षद मेहरबान खान ने उद्घाटन करते हुए कहा कि वार्ड का विकास करना ही उद्देश्य है। वार्ड वासियों को पथ प्रकाश, पेयजल और गैस लाइप लाइन की सुविधा मुहैया करवाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। वार्ड में सड़कें, पुलिया और पथ प्रकाश की व्यवस्था बेहतर रूप से चल रही है। अब वार्ड में भूमिगत गैस लाइप लाइन बिछवाने के लिए प्रयास किए जा रहे थे। लेकिन अब जल्द ही पूरे वार्ड में पाइप लाइन से गैस मिलने लगेगी। मेहरबान खान ने कहा कि अभी तक बाहरी राज्यों में ही भूमिगत लाइन से गैस घरों में पहुंचती थी, लेकिन अब हरिद्वार शहर में भी ये सुविधा लोगों को मिल रही है। शहर के अधिकांश इलाकों में ये व्यवस्था शुरू हो गई थी। अब वार्ड में इसे करवाया जा रहा है। जिसका सीधा-सीधा लाभ महिलाओं को होगा।

इस अवसर पर चौधरी हनीफ खान, पार्षद प्रतिनिधि तहसीन अंसारी, हाजी इरफान अंसारी, चांद खां, हाजी रफी खान, इस्तकार अंसारी, फैजान खान, फरीद खान आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here