थानाध्यक्ष का हटवाने के लिये खुद कराई गौ हत्या, चार गिरफ्तार

0

दो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटीं पुलिस टीमें

मुरादाबाद। जिले के छजलैट थानाध्यक्ष को हटवाने के लिये गौ हत्या करा कर अवशेष समदपुर चौराहे के पास रख कर प्रदर्शन करने वाले चार लोगों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के दो फरार साथियों की भी लाश कर रही है। एसएसपी हेमराज मीणा ने फरार आरोपियों पर इनाम घोषित किया है। पुलिस ने आज चारों आरोपियों को चालान कर न्यायालय में पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।
इस बाबत जानकारी देते हुए श्री मीणा ने बताया कि बीती 16 जनवरी को थाना प्रभारी छजलैट को समदपुर चौराहा के पास काँवर पथ पर गाय का सिर व खाल पडी होने की सूचना मिली। इसके बाद 28 जनवरी को भी थाना प्रभारी छजलैट को ग्राम चेतरामपुर के जंगल में गौकशी की सूचना प्राप्त हुई, जिसके सम्बन्ध में थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पूछतांछ के दौरान महमूद गांव के शाहबुददीन पुत्र मुज्जफर हुसैन रंजीश रखता था। घटना संदेहास्पद प्रतीत होने पर टीमें गठित की गयी। इसी दौरान पुलिस ने शाहबुददीन की तलाश कर पूछताछ की गयी तो सारा मामला खुल गया।

राजीव चौधरी द्वारा गौवंश का खाल व सिर रखने हेतु नईम निवासी सिकरी को दिये गये थे जिस कारण नईम द्वारा गौवंश अवशेष को समदपुर चौराहा के पास काँवर पथ पर रखा था ।
दूसरी घटना में मोनू विश्नोई, राजीव चौधरी व रमन चौधरी के कहने पर शाहबुद्दीन व जमशेद ने ग्राम चेतरामपुर निवासी श्रीमती विमला देवी पत्नी सुरेश के घर से रात को गाय को चोरी कर गोकशी की।
वहीं सारा मामला खुल जाने के बाद पुलिस ने शहाबुद्दीन, रमन चौधरी, मोनू विश्रोई उर्फ सुमित तथा राजीव चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अभी इनके दोनों साथी नईम पुत्र छोटे निवासी ग्राम सीकरी थाना छजलैट तथा जमशेद की तलाश में जुटी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here