टनकपुर से अजमेर शरीफ तक नियमित रूप से ट्रेन संचालित करने की मांग

0

खटीमा। मदरसा रहमानिया जामा मस्जिद के प्रशासक कामिल खान के नेतृत्व में अल्पसंख्यक समाज द्वारा खटीमा रेल स्टेशन अधीक्षक भजन सिंह के माध्यम से रेल मंत्री भारत सरकार को एक ज्ञापन सौंपकर ट्रेन संख्या 05097 व 05098 को खातीपुरा के बजाय टनकपुर से अजमेर शरीफ तक नियमित रूप से संचालित करने की मांग की गई है।
गौरतलब है कि पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा टनकपुर से खातीपुरा जयपुर तक पूजा एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 05097 का संचालन सप्ताह में 3 दिन के लिए किया गया है। जिसके लिए स्थानीय जनता ने उत्तराखंड मुख्यमंत्री तथा रेलवे प्रशासन का आभार जताते हुए ट्रेन को टनकपुर से अजमेर शरीफ तक चलाए जाने की पुरजोर मांग की है।
इसी क्रम में अल्पसंख्यक समाज द्वारा अजमेर शरीफ तक नियमित रूप से ट्रेन संचालित करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन रेल मंत्री भारत सरकार को प्रेषित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि अजमेर शरीफ तक ट्रेन संचालन नियमित होने से हजारों की संख्या में जायरीन, व्यापारी, सैनिक अन्य धार्मिक स्थलों को जाने वाले श्रद्धालुओं को इस ट्रेन का भरपूर लाभ मिल सकेगा।
वहीं इस मामले में खटीमा रेल स्टेशन अधीक्षक भजन सिंह ने बताया कि पूजा एक्सप्रेस ट्रेन को अजमेर शरीफ तक चलाए जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन प्राप्त हुआ है जिसको उचित माध्यम से उच्च स्तर पर प्रेषित कर दिया जाएगा।
इस दौरान 15 सूत्रीय कार्यक्रम समिति के सदस्य तारिक मलिक, अनवर मलिक जावेद रजा, हाफिजुर रहमान शाह अब्दुल, सलीम अहमद, मोईन अहमद, सद्दाम, मुस्तकीम मलिक, राजू कुरैशी, मोहम्मद कासिम, राहिब मलिक शाहरुख शकील अंसारी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here