यात्रियों को बेहतर खानपान के साथ ही आईआरसीटीसी का कार्य टूरिज्म को बढ़ावा देना: अजीत कुमार

0

देहरादून से दीपक गुप्ता
देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य के देहरादून स्थित इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पाेरेशन लि0 के मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक अजीत कुमार ने उत्तर केसरी न्यूज पोर्टल के संवाददाता दीपक गुप्ता से बातचीत में आईआरसीटीसी के कार्यों को गिनाते हुए कहा कि आईआरसीटीसी रेल यात्रियों को बेहतर खानपान की व्यवस्था को उपलब्ध कराने के साथ टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिये लोगों को हवाई एवं रेल टूर पैकेज उपलब्ध कराती है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में आईआरसीटीसी द्वारा योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी दर्शन यात्रा का संचालन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि ट्रेन योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली जं., प्रतापगढ़, प्रयागराज जं., मानिकपुर एवं सतना स्टेशनों पर रूकेगी। यात्रा 18 दिसम्बर से शुरू होगी और 28 दिसम्बर को यात्रा का समापन होगा। उन्होंने बताया कि इस पैकेज में 02 एसी, 03 एसी एवं स्लीपर क्लास यात्रा, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन सम्मिलित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here