Moradabad News: मुरादाबाद चैरिटेबल ट्रस्ट एंड हेल्थ रिसर्च सेंटर द्वारा विवेकानंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज़, एशियन विवेकानंद सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, कांठ रोड, मुरादाबाद के प्रांगण में 66 फीट ऊंचे विशाल राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण अलीगढ़ के मेयर प्रशांत सिंघल व सभी सम्मानित अतिथियों के कर कमलों के द्वारा किया गया।
इसके पश्चात किवानी क्लब ऑफ नई दिल्ली के सहयोग से दिव्यांग व्यक्तियों के हितार्थ एक वृहद 127वां निशुल्क कृत्रिम अंग वितरण हेतु जाँच शिविर का शुभारम्भ विनोद खन्ना चिकित्सा शिविर स्थल में दीप प्रज्जलित करके किया गया। शिविर में किवानी क्लब ऑफ नई दिल्ली के विशेषज्ञ चिकित्सको व उनकी टीम द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों के लिए कृत्रिम अंग/कैलिपर्स तैयार करने हेतु उनके नाप लिए गए।
इसके पश्चात सभी आमंत्रित अतिथियों ने प्रेरणा स्थल पहुंचकर स्वामी विवेकानंद, स्वर्गीय विनोद खन्ना व स्वर्गीय एल आर तलवार की प्रतिमा पर माल्यर्पण किया।
कार्यक्रम में प्रशांत सिंघल मेयर नगर निगम अलीगढ़ इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए एवम निम्नलिखित लोगों ने सम्मानित अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लिया। राजेंद्र गुप्ता सीनियर वाइस प्रेसीडेंट फ़िरोज़ाबाद एक्सपोर्ट्स एसोसिएशन फ़िरोज़ाबाद, प्रिया अग्रवाल, विनीत जैन वाइस प्रेसिडेंट फिरोजाबाद एक्सपोर्ट्स एसोसिएशन, केतन भारद्वाज प्रेसिडेंट रुड़की स्माल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, मोहम्मद औसाफ़ गुड्डू जनरल सेक्रेटरी सहारनपुर वुड कार्निंग एसोसिएशन सहारनपुर, कमल कौशल वाष्र्णेय सेक्रेटरी हैंडीक्राफ्ट वेलफेयर एसोसिएशन सम्भल, मोहम्मद शारिक बोर्ड मेम्बर हैंडीक्राफ्ट वेलफेयर एसोसिएशन सम्भल।
कार्यक्रम में आमंत्रित सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किये गए। ट्रस्टी मनु तलवार, मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन तथा यंग एंटरप्रेन्योर सोसायटी को समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए विनोद खन्ना एप्रिसिएशन अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जेपी सिंह ने किया।