कोहरे ने लगाये ट्रेनों के पहियों को ब्रेक, रेलवे ने 3 महीने तक रद की 22 ट्रेनें

0

मुरादाबाद। फॉग ने रेल के पहियों को ब्रेक लगाने शुरू कर दिये हैं। कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन इतना बाधित होने लगा है कि अब रेलवे को ट्रेनों को देरी से चलने के कारण रद तक करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में रेलवे ने मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली 22 ट्रेनों को कोहरे के कारण तीन महीने तक रद्द रखने का निर्णय लिया है। इसके अलावा सात ट्रेनों के फेरे भी घटाए हैं।

इन ट्रेनों में बुकिंग करा चुके हजारों यात्रियों को रेलवे पूरा रिफंड देगा। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि कोहरे के कारण सुरक्षा की दृष्टि से (14617-18) बनमंखी-अमृतसर-बनमंखी जनसेवा एक्सप्रेस, (14606-05) योगनगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी एक्सप्रेस, (14616-15) अमृतसर-लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस, (14524-23) अंबाला-बरौनी-अंबाला एक्सप्रेस, (14308-07) बरेली-प्रयागराज-बरेली एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।

सीनियर डीसीएम ने कहा कि कोहरे में ट्रैक पर ट्रेनों की अधिकता न रहे और सुरक्षित संचालन हो सके, इसलिए सात ट्रेनों के फेरे भी घटाए गए हैं। उन्होंने बताया कि (15036-35) काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस दो दिसंबर से 29 फरवरी तक सप्ताह में तीन दिन चलेगी। (25036-35) रामनगर-मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस दो दिसंबर से 29 फरवरी 2024 तक सप्ताह में तीन दिन चलेगी।

(15909-10) लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस सप्ताह में सिर्फ एक दिन चलेगी। (15127-28) वाराणसी-नई दिल्ली-वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस एक दिसंबर से 29 फरवरी 2024 तक सप्ताह में चार दिन चलेगी। (12523-24) न्यूजलपाईगुड़ी-नई दिल्ली-न्यूजलपाईगुड़ी एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 28 फरवरी तक सप्ताह में सिर्फ एक दिन चलेगी।

इसके अलावा (14674-73) अमृतसर-जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस (14235-36) वाराणसी-बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस, (14229-30) प्रयागराज-योगनगरी ऋषिकेश-प्रयागराज एक्सप्रेस, (12583-84) आनंदविहार-लखनऊ-आनंदविहार डबल डेकर एक्सप्रेस, (15059-60) लालकुआं-अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस, (18103-04) अमृतसर-टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, (15058-57) आनंदविहार-गोरखपुर-आनंदविहार एक्सप्रेस, (04652-51) अमृतसर-जयनगर क्लोन एक्सप्रेस, (12210-09) काठगोदाम-कानपुर-काठगोदाम साप्ताहिक एक्सप्रेस, (15621-22) कामाख्या-आनंदविहार-कामाख्या एक्सप्रेस दिसबंर को रद्द किया गया है।

(04303-04) बरेली-दिल्ली-बरेली पैसेंजर, (04335-36) मुरादाबाद-गाजियाबाद-मुरादाबाद पैसेंजर, (04379-80) रोजा-बरेली-रोजा पैसेंजर, (04319-20) लखनऊ-शाहजहांपुर-लखनऊ पैसेंजर, (04355-56) लखनऊ-बालामऊ-लखनऊ पैसेंजर, (04305-06) शाहजहांपुर-बालामऊ-शहाजहांपुर पैसेंजर, (04337-38) सीतापुर-शहाजहांपुर-सीतापुर पैसेंजर को भी एक दिसंबर से एक मार्च तक निरस्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here