गांधी जयंती पर कुष्ठ आश्रम में किया गया सेवा कार्य

0

वाराणसी। रोटरी क्लब गंगा द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर काशी कुष्ठ सेवा संघ हीरामनपुर सारनाथ में वृक्षारोपण, निशुल्क मैडिकल कैंप, वृद्धाआश्रम में महिलाओं को साड़ी, पुरुषों को तौलिया, टूथपेस्ट तेल, साबुन, चावल एवं फल आदि का वितरण किया गया।
इस अवसर पर आयोजित हुए स्वास्थ्य शिविर में 104 लाभार्थी को डॉ वी के तिवारी, डॉक्टर ज्योति यादव एवं उनकी टीम के द्वारा स्वास्थ्य शिविर में उनका पूरा उपचार किया गया एवं दवा आदि का वितरण किया गया।कार्यक्रम संयोजक रो. श्याम केसरी एवं रो. शरद केसरी रहे। मुख्य अतिथि रोटेरियन दिनेश गर्ग ने कहा कि गांधी जी द्वारा कुष्ठ रोगियों की सेवा को वरीयता दी गई थी, उन्होंने सदैव कुष्ठ रोगियों की सेवा की है, आज रोटरी गंगा के सदस्यों ने कुछ रोगियों एवं वृद्धा आश्रम को साड़ी आदि का वितरण करके बहुत बड़ा पुनीत कार्य किया है, मैं उनके सभी सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाए दीं। कार्यक्रम के शुरूआत में अध्यक्ष अशोक अरोड़ा द्वारा एवं दिनेश गर्ग एवं रोटरी सदस्यों द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम का संचालन दीपक अग्रवाल द्वारा किया गया। धर्मेंद्र गोयल द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here