Moradabad News: नन्ही सी चिड़िया ट्रस्ट ने उठाया जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई का खर्चा, डीएम-एसएसपी ने की सराहना

0
Nanhi Si Chidiya Trust raised the expenses of education of needy children

Moradabad News: मुरादाबाद के जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने पंचायत भवन सभागार में दीप प्रज्वलित कर नन्हीं सी चिड़िया ट्रस्ट द्वारा आयोजित छात्राओं के फीस वितरण समारोह का आरंभ किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा गरीब परिवार की बेटियों की पूरे वर्ष की फीस जमा कर बेटियों को पढ़ाने एवं आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। यह सराहनीय है। इसके लिए संस्था के अध्यक्ष एवं सदस्यों को बधाई दी। साथ ही उपस्थित सभी बेटियों को शुभकामनाएं भी दीं।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि संस्था निरंतर इसी तरह का नेक कार्य बेटियों के हित में आगे भी करती रहेगी। संस्था के सौजन्य से जिलाधिकारी द्वारा 15 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को लगभग 200 छात्राओं के पूरे वर्ष की फीस के प्रतीकात्मक चेक प्रदान किए गए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, नन्ही सी चिड़िया ट्रस्ट के अध्यक्ष व सदस्य उपस्थित रहे।

वहीं मंच से एसएसपी हेमराज मीना ने बच्चों और उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए नन्ही सी चिड़िया ट्रस्ट की सराहना की। उन्होंने मां और बच्चों के बीच के रिश्ते पर अपनी राय पेश की। उन्होंने कहा जिस तरह मां बच्चों के लिए समर्पित होती है, उनका ख्याल रखती है। उनके सुख-दुख का अहसास करती है। उसी तरह नन्ही सी चिड़िया ट्रस्ट की तरफ से बच्चों के प्रति मोहब्बत और अपनेपन का अहसास जाहिर किया है।

भाजपा नगर विधायक रितेश गुप्ता की पत्नी व नन्ही सी चिड़िया ट्रस्ट की अध्यक्ष अल्पना रितेश गुप्ता ने बताया की पिछले कई सालों से वे और उनकी टीम नन्ही सी चिड़िया ट्रस्ट के बैनर तले गरीब बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही उनकी अन्य जरूरतों का भी ख्याल रखती है। वह हर साल लगभग 200 से अधिक बालिकाओं की फीस वितरण का कार्यक्रम करती हैं। उन्होंने बताया की सरकार की मंशा के मुताबिक हर वर्ग के आखिरी पायदान तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने से लेकर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उनकी संस्था काम कर रही है। उन्होंने कहा, हमारा नारा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास हैं। उसी एजेंडे के साथ हम सबको साथ लेकर चल रहे हैं। उन्होंने कहा की शिक्षा ही वो हथियार है, जिससे हर तरह की जंग जीत सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here