“रावण अभी जिन्दा है” विषय पर गोष्ठी संपन्न

0

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में “रावण अभी जिन्दा है” विषय पर ऑनलाईन गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कोरोना काल से 583 वां वेबीनार था।

मुख्य वक्ता प्रो.नरेन्द्र आहूजा विवेक (पूर्व राज्य औषधि नियंत्रक हरियाणा सरकार) ने कहा कि विजयदशमी का पर्व मना कर हम बहुत प्रसन्न होते हैं कि हमने प्रति वर्ष लम्बे होते रावण के पुतले को जला दिया और बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की विजय हुई, लेकिन हमारे भीतर.. हमारे मन के अंधेरे कोनों में छिपा रावण अट्टाहस लगा कर हंसता है कि वह तो जीवित है, हमारे ही भीतर काम क्रोध लोभ मोह ईर्ष्या द्वेष अहंकार आदि कलुषित भावनाओं के रूप में जिंदा है। जब तक समाज में जाति वाद भाषा क्षेत्र ऊंच नीच के वाद विवाद हैं तब तक समझो रावण अभी मरा नहीं हमारे समाज मे जीवित है। जब तक राष्ट्र विरोधी ताकतें मेरे देश की अखंडता सम्प्रभुता पर खतरा बनी हुई हैं, तब तक समझो कि रावण अभी मरा नहीं।

राष्ट्र विरोधी ताकतों को कुचलना है-प्रो. नरेन्द्र आहुजा विवेक
मुख्य अतिथि आर्य नेता ओम सपरा व अध्यक्ष आनन्द प्रकाश आर्य (हापुड़ ) ने भी वर्तमान परिस्थितियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज में व्याप्त अनेकों कुरीतियों को मारना ही विजय दशमी मनाना है।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कुशल संचालन किया ओर राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

गायिका कृष्णा गांधी, आदर्श सहगल, कौशल्या अरोड़ा, सरला बजाज, जनक अरोड़ा, कुसुम भण्डारी, सीमा सोनी आदि ने मधुर भजन प्रस्तुत किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here