सांड ने बुजुर्ग को पटका, मौत

0

लालकुआं। यहां एक सांड ने बुजुर्ग पर अचानक हमला बोल दिया। हमले में बुजुर्ग की मौत हो गई है।
मामला थाना कोतवाली क्षेत्र का है , जहां पूर्वी घोड़ानाला बिंदुखत्ता क्षेत्र में एक साड़ ने रामस्वरूप नाम के एक अधेड़ व्यक्ति पर हमला कर दिया। हमले में बुजुर्ग को काफी चोट लगी, जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, परन्तु उपचार के दौरान घायल की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक पूर्वी घोड़ानाला निवासी रामस्वरूप पश्चिमी घोड़ा नाला के रामलीला मैदान स्थित अपने मकान की देख रेख के बाद साइकिल से घर को आ रहे थे कि मैदान में घूम रहे आवारा सांड ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने हो हल्ला कर सांड को भगाया और उन्हें सबसे पहले बेस अस्पताल हल्द्वानी, उसके बाद सुशीला तिवारी चिकित्सालय और वहां से राम मूर्ति चिकित्सालय भोजीपुरा भिजवाया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार रामस्वरूप (75) द्वारा सांड द्वारा किए गए हमले का मुकाबला भी किया गया, लेकिन सांड ने उन्हें नहीं छोड़ा और वह उनपर हमला करता रहा। घटना के बाद क्षेत्र में भर का माहौल बन गया। आवारा जानवरों के हमलों की बढ़ती वारदातों से लोगों में नाराजगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here