मुरादाबाद में आज अतिक्रमण पर नगर निगम के बुलडोजर का कहर जमकर बरपा, कांड रोड पर बड़े अफसरों और भारी फोर्स के साथ गई टीम द्वारा अवैध रूप से बनाए गए निमार्ण ढा दिए गए। शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने कांठ रोड स्थित पी ए सी चौराहे से अतिक्रमण अभियान चलाया।
अतिक्रमण विरोधी अभियान से अतिक्रमण करने वालों में मचा हड़कंप
जिसमें अवैध रूप से सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को नगर निगम की जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। हरथला गुलाब मस्जिद तक चलाया गये इस अभियान में सड़क किनारे खड़े सभी वाहनों को भी हटा दिया गया तथा यातायात पुलिस द्वारा चालान किया गया।
कांठ रोड की सड़क को किया अतिक्रमण मुक्त
अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत हुई इस बड़ी कार्रवाई में नगर निगम के बड़े अफसरान भी मौजूद रहे। अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार और यातायात पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह के अगुवाई में चले अभियान के दौरान अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मचा रहा। भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में यह कार्यवाही अमल में लाई गई।